Silver Record Price: रिकॉर्ड! चांदी की कीमत पहली बार रु3 लाख के पार; GOLD भी हुआ महंगा, जानें आज के ताजा रेट

रिकॉर्ड! चांदी की कीमत पहली बार रु3 लाख के पार; एक ही दिन में इतना बढ़ गया भाव, GOLD भी हुआ महंगा, जानें आज के ताजा रेट

Record Silver Price Crosses Rs 3 Lakh For The First Time Know Gold   Rate

Record Silver Price Crosses Rs 3 Lakh For The First Time Know Gold Rate

Silver Record Price: सोने और चांदी की कीमत दिनों दिन चमकती ही जा रही है। कीमत भी ऐसी की रिकॉर्ड बन रहा है। जहां इसी क्रम में अब चांदी ने और छक्के छुड़ा दिए हैं। जबरदस्त उछाल के साथ चांदी की कीमत पहली बार रिकॉर्ड रु3 लाख के पार चली गई है। goodreturns के मुताबिक, सोमवार को भारत के बाजार में चांदी की कीमत एक ही दिन में करीब 10 हजार रुपये बढ़ गई है। जिसके बाद चांदी की कीमत एक झटके में लगभग 3,05,000 प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। वहीं देश के कुछ बड़े शहरों में चांदी की कीमत इससे ज्यादा भी दर्ज की जा रही है।

GOLD भी हुआ महंगा

सिर्फ चांदी ही नहीं चमक रही चांदी के साथ-साथ सोने की कीमत भी रिकॉर्ड चमक पर है। सोने की लगातार बढ़ती कीमत में आज भी जोरदार उछाल देखा गया। goodreturns के मुताबिक, सोमवार को भारत के बाजार में 24 कैरेट सोने सोने की कीमत में करीब 2 हजार रुपये की तेजी दर्ज की गई है। जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत आज के दिन 1,45,690 रुपये प्रति 10 ग्राम (एक तोला)  के आसपास हो गई है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत बढ़कर 1,33,550 प्रति 10 ग्राम के आसपास और 18 कैरेट सोने की कीमत  1,09,270 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई है। वहीं देश के कुछ बड़े शहरों में चांदी की कीमत इससे ज्यादा भी दर्ज की जा रही है।

वैश्विक स्तर पर जारी अस्थिरता का असर

सोने और चांदी की कीमत में लगातार तेजी आने के पीछे वैश्विक स्तर पर जारी अस्थिरता और भू-राजनीतिक अनिश्चितता को वजह माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों और उनके द्वारा लगातार लिए जा रहे जोखिम भरे फैसले भी बाजार को डगमग कर रहे हैं। अलग-अलग देशों के बीच चल रहे टकराव पर बाजार की नजर बनी हुई है। इस पूरी स्थिति ने वैश्विक बाजार में संभावित रिकॉर्ड महंगाई की आशंका को और गहरा कर दिया है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले समय में सोना और चांदी की कीमत इजाफा जारी रहेगा।

दुकानदार मान रहे- चांदी 5 लाख तक जाएगी

इधर भारत में सर्राफा बाजार के ज्वेहरी दुकानदार यह मान रहे हैं कि आने वाले समय चांदी का ही बोलबोला रहने वाला है। उनका कहना है कि चांदी सोने की जगह लेगी। चांदी महंगी होने पर इसकी तरफ लोगों का रुझान बढ़ रहा है। उनका मानना है कि ज्यादा आगे नहीं बल्कि 2030 तक सोने की कीमत 3 लाख प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 5 लाख प्रति किलो के आसपास देखी जा सकती है। उनका कहना है कि जल्द ही बैंक भी गोल्ड लोन की तरह सिल्वर लोन की मान्यता देने वाले हैं। वहीं सोने-चांदी की बढ़ती कीमत के पीछे उन्होंने भी वैश्विक स्तर पर जारी अस्थिरता और ट्रंप के रुख की बात कही।

उनका कहना था कि ट्रंप के जोखिम भरे फैसलों से कहीं डॉलर (Dollar) क्रैश न हो जाये, इसलिए लोग डॉलर को गोल्ड में कन्वर्ट करा रहे हैं। ये भी एक कारण है कि सोने की कीमत में रिकॉर्ड तेजी आ रही है। वहीं सोना-चांदी स्टोर किए जाने और इससे महंगाई बढ्ने के पीछे दुकानदारों ने कहा कि सोना-चांदी कोई अनाज या राशन का सामान नहीं है कि जिसे डंप कर लिया। हमें इसे रोज का रोज सेल करना और आगे खरीदना भी होता है। सोने-चांदी को स्टोर नहीं किया जा सकता!