Chandigarh Cyber ​​Crime: चंडीगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन; साइबर ठगों को अपने बैंक खाते कमीशन पर देने वाले 9 युवक गिरफ्तार

चंडीगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन; साइबर ठगों को अपने बैंक खाते कमीशन पर देने वाले 9 युवक गिरफ्तार, ठगी का गजब खेल चल रहा था

Chandigarh Cyber ​​Crime Police ​​Arrest 9 Accused in Operation Mule Hunt

Chandigarh Cyber ​​Crime Police ​​Arrest 9 Accused in Operation Mule Hunt

Chandigarh Cyber ​​Crime: इस डिजिटल जमाने में साइबर ठगों का आतंक जोरों पर है। साइबर ठग इतने शातिर हैं की ऑनलाइन अलग-अलग तरीकों से लोगों के पैसे ले उड़ रहे हैं। ठगी का गजब खेल कुछ इस तरह से चल रहा है की साइबर ठग पैसों के हेरफेर के लिए बैंक खाते रेंट पर ले रहे हैं और जो अपने बैंक खाते दे रहे हैं, उन्हें इसके बदले में कमीशन दिया जा रहा है। दरअसल, चंडीगढ़ साइबर क्राइम पुलिस ने कुछ ऐसे ही लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने साइबर क्राइम नेटवर्क का हिस्सा बन अपने बैंक खाते ठगों को उपलब्ध करवाए। जिनमें ठगी की पैसों का लेन-देन हुआ और इन आरोपियों को इनका कमीशन मिला।

'ऑपरेशन म्यूल हंट' के तहत शिकंजा

बता दें कि चंडीगढ़ साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगों और सामने आ रहे ठगी के मामलों पर शिकंजा कसने के लिए 'ऑपरेशन म्यूल हंट' चलाया। जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। इस ऑपरेशन में 9 आरोपी युवकों को दबोचा गया। जो कि अपने बैंक खाते ठगी के लिए साइबर ठगों को इस्तेमाल करने के लिए दे रहे थे और इसके बदले कमीशन लेते थे। इन 9 लोगों की गिरफ्तारी चंडीगढ़ और मोहाली से हुई है। 7 अपराधी चंडीगढ़ के हैं और 2 मोहाली के हैं। इन सबकी उम्र 20 से 26 साल के आसपास की है।

चंडीगढ़ साइबर क्राइम SP गीतांजलि खंडेलवाल ने प्रैस वार्ता में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-17 साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने म्यूल हंट मुहिम छेड़कर इन 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। जो कि ऑर्गेनाइज्ड साइबर क्राइम नेटवर्क में शामिल थे। इन लोगों ने अपने बैंक खाते साइबर अपराधियों को रेंट पर दिए थे, जिनमें ठगी की राशि ट्रांसफर करवाई जाती थी। जिस पर ये कमीशन लेते हैं और उस अमाउंट को ठगों को ट्रांसफर कर देते थे। साइबर ठगी के अलग-अलग मामलों में ठगे जा रहे पैसों की ये लेयरिंग और निकासी भी कर रहे थे।

चंडीगढ़ से ही ऑपरेट हो रहे थे बैंक अकाउंट्स

SP गीतांजलि खंडेलवाल ने बताया कि हमारे पास सूचना आई थी कि कुछ बैंक अकाउंट्स ऐसे हैं, जो कि साइबर क्राइम में जुड़े हुए हैं और वो चंडीगढ़ से ही ऑपरेट किए जा रहे हैं। 'ऑपरेशन म्यूल हंट' के तहत कार्रवाई शुरू की गई। हम काफी दिनों से इस पर काम कर रहे थे और अब साइबर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चंडीगढ़ से ऑपरेट होने वाले ऐसे बैंक अकाउंट्स जिनका मिसयूज किया जा रहा था और इन खातों में ठगी के पैसों का लेनदेन किया जा रहा था। उन खातों से संबन्धित लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए सभी 9 आरोपियों की पहचान मौलीजागरा निवासी 22 वर्षीय रितिक, 20 वर्षीय रिथम, मोहाली निवासी 25 वर्षीय आकाश, मौलीजागरा निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद दानिश, सेक्टर 41 निवासी 25 वर्षीय अर्चित, सेक्टर 25 निवासी 20 वर्षीय चरणदास, सेक्टर 45 बुडैल निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद तोशिक, गांव फेदा निजामपुर निवासी 21 वर्षीय दिलप्रीत और 23 वर्षीय मोहाली निवासी अंकित के रूप में हुई है। आरोपी रितिक, आरोपी मोहम्मद दानिश, आरोपी मोहम्मद तोशिक और अंकित के खिलाफ पहले भी एक-एक मामला दर्ज पाया गया है।

लोगों को साइबर पुलिस की सलाह

आजकल इंटरनेट और फर्जी कॉल के जरिए ठगी का सिलसिला जारी है। साइबर ठग लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस की साइबर टीम ने लोगों के लिए खास सलाह भी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि लोग इंटरनेट पर मिले किसी भी नंबर, लिंक, ईमेल और वेबसाइट को पहले वेरिफाई करें। इसके बाद ही आगे बढ़ें। साथ ही इंटरनेट पर आपसे ओटीपी या आपके दस्तावेजों के संबंध में मांगी जा रही कोई भी जानकारी जल्दबाजी में देने से बचें। हमेशा सावधान रहें।