गणतंत्र दिवस को लेकर यूटी पुलिस अलर्ट मोड में
UT Police are on High Alert ahead of Republic Day
नामी होटल की घेराबंदी की, सर्चिंग में मिला डमी बम,यह पुलिस की मॉक ड्रिल थी
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। UT Police are on High Alert ahead of Republic Day: गणतंत्र दिवस को मध्य नजर रखते हुए और सुरक्षा व्यवस्था को चौकस रखा जा रहा है। यहां इसी क्रम में सोमवार को चंडीगढ़ में मॉक ड्रिल की गई। यह मॉक ड्रिल यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते आयोजित की गई। इस मॉक ड्रिल में सुरक्षा एक्शन की प्रभावी तैयारी जांचने के लिए शहर के सैक्टर 17 स्थित एक नामी होटल में की गई।यहां पुलिस को होटल के सीबीटीएल एंट्री पर कोई संदिग्ध चीज होने की सूचना मिली। जहां सूचना मिलते ही यूटी पुलिस की काउंटर टीमें और चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की दूसरी एमरजेंसी सर्विस तुंरत हरकत में आ गई।बम की सूचना पर ऑपरेशन सैल के कमांडो तुरंत एक्टिव मोड में थे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर कुछ ही देर में आसपास के एरिया को पूरी तरह से खाली करते हुए घेराबंदी की। उसके बाद ऑपरेशन सैल, बम डिटेक्शन स्क्वायड, डॉग स्क्वायड की टीमों ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्चिंग के दौरान पुलिस ने नामी होटल की सीबीटीएल एंट्री पर डमी बम को सफलतापूर्वक बरामद किया गया। डमी बम बरामद होने के बाद होटल की चप्पे चप्पे पर पूरी तलाशी ली लेकिन कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली। वही डमी बम मिलने के बाद की करवाई प्रकिया को अपनाते हुए मौके से मिले डमी बम को सैंड बैग ट्रक में चंडीगढ़ पुलिस की पायलट और एस्कॉर्ट पीसीआर गाड़ियों के साथ सैक्टर 26 स्थित पुलिस लाइन के खुले मैदान में सुरक्षित रूप से ले जाया गया। ताकि उसे डिफ्यूज किया जा सके। पुलिस ने बताया कि चंडीगढ़ के सिक्योरिटी सिनेरियो को ध्यान में रखते हुए इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। ताकि की भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से हम त्वरित एक्शन ले सके। बम की सूचना मिलते ही आपरेशन सेल,बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड,की टीमों के साथ साथ पीसीआर की गाड़िया , सरकारी अस्पताल सेक् सेक्टर 26 पुलिस अस्पताल से एंबुलेंसटर 16 से एंबुलेंस, डायल 112, फायर ब्रिगेड की गाड़ी, सिविल डिफेंस की टीम फॉरेंसिक टीम के अलावा लोकल थाना 17 पुलिस मौके पर मौजूद थी।यूटी पुलिस के अनुसार ऐसी मॉक ड्रिल किसी भी आपात स्थिति में त्वरित करवाई प्रभावी और समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए बेहद आवश्यक है।