रु500 की टिकट से लगी 10 करोड़ की लॉटरी; हरियाणा का यह दिहाड़ी मजदूर एक झटके में बना करोड़पति, ऊपर वाले ने 'छप्पर फाड़' दिया
Haryana Labour Wins 10 Crore Lottery Punjab State Dear Lohri Bumper
Sirsa Labour 10 Crore Lottery: ईश्वर की माया भी कमाल है। कब किस्मत पलटा दे। कुछ पता नहीं। हरियाणा के सिरसा जिले के एक दिहाड़ी मजदूर/ड्राइवर के साथ कुछ ऐसा ही कमाल हुआ है। जिसकी किस्मत एक झटके में इस कदर चमकी कि वह लॉटरी जीतकर करोड़पति बन गया। उसकी रु500 की टिकट से 10 करोड़ की लॉटरी लगी है। किस्मत ऐसा भी दिन दिखायेगी। उसने इसकी कभी कल्पना भी नहीं की थी। लेकिन अब उसका पूरा परिवार खुशी से फूले नहीं समा रहा है।
पंजाब स्टेट लोहड़ी बंपर लॉटरी टिकट खरीदी थी
10 करोड़ की लॉटरी अपने नाम करने वाले इस दिहाड़ी मजदूर शख्स का नाम पृथ्वी कुमार (35 वर्षीय) है। पृथ्वी कुमार सिरसा जिले के रानियां के पास स्थित मुहम्मदपुरिया गांव का रहने वाला है। पृथ्वी ने पंजाब स्टेट डियर 'लोहड़ी मकर संक्रांति बंपर 2026' की लॉटरी टिकट खरीदी थी। जिसका पहला इनाम उसके नाम निकला, जो कि रु10 करोड़ का था। यानि पेशे से दिहाड़ी मजदूर और ड्राइवर का काम कर अपना और अपने परिवार गुजारा करने वाला पृथ्वी कुमार रातों-रात फर्श से अर्श पर पहुंच गया और करोड़पति बन गया।
पहले तो यकीन ही नहीं हुआ
पंजाब लोहड़ी बंपर लॉटरी का परिणाम 17 जनवरी 2026 को शाम 6 बजे घोषित किया गया था। जब परिणाम निकला तो शनिवार देर शाम को लॉटरी विक्रेता का उसके पास फोन आया और उसे बताया गया कि उसकी 10 करोड़ की लॉटरी लग गई है। यह सुनकर वह इस कदर चौंका की पहले तो उसे विश्वास ही नहीं की कुछ ऐसा भी हुआ है। पहले उसे लगा कि उसके साथ यह कोई फ्राड कर रहा है। लेकिन जब बाद में इस बारे में उसने आगे जानकारी की और तो पता चला कि ये कोई फ्राड नहीं है बल्कि सच में उसकी लॉटरी लगी है जिसका नंबर उसके पास है।
सिर्फ 6 रुपए में करोड़पति बन गया पंजाब का ये शख्स; अमीरी पाकर हो रहा बाग-बाग, झटपट हुआ सब कुछ
परिवार के साथ ग्रामीण भी झूम उठे
शनिवार शाम लॉटरी लगने के बाद जब रविवार सुबह ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो पूरे गांव में खुशी का माहौल बन गया। पृथ्वी के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहीं परिवार व ग्रामीण लॉटरी लगने की खुशी में ढोल की थाप पर जमकर नाचे। मिठाई से एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया गया। पृथ्वी का कहना है कि लॉटरी निकलने पर उसे बहुत खुशी हुई है अब उसका परिवार करोड़पति बन गया है। लॉटरी के रुपये वह अपने परिवार को सुविधाएं देने और अच्छे कार्यों में लगाएगा। गांव के सरपंच ने कहा कि पृथ्वी का परिवार ईमानदार है। यह परिवार मेहनत-मजदूरी करके अपना पेट पालता है। पृथ्वी की पत्नी एक निजी स्कूल में पीएन के पद पर कार्यरत है।
वाह री किस्मत, तेरा गजब खेला; कबाब लेने निकला था बस ड्राइवर, 10 करोड़ का मालिक बना दिया
अंदाजा न था की ज़िंदगी ऐसे बदलेगी
पृथ्वी कुमार ने बताया कि उसने यह लॉटरी की टिकट डबवाली के पास किलियांवाली से लॉटरी विक्रेता मदन सिंह से 500 रुपये में खरीदी थी। पृथ्वी के लिए यह पहली बार नहीं था जब उसने लॉटरी टिकट खरीदी हो। इससे पहले भी वह दो-तीन बार लॉटरी खरीद चुका था। लेकिन तब उसे कोई सफलता नहीं मिली। मगर इस बार किस्मत ने साथ दे दिया और ऐसा साथ दिया कि अब उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी। वहीं लॉटरी विक्रेता मदन सिंह ने कहा कि उसकी लाटरी की दुकान से कईयों की लॉटरी निकली है। लेकिन लॉटरी का सबसे बड़ा इनाम 10 करोड़ रुपये आज यह निकला है।
पंजाब लॉटरी निदेशक ने क्या कहा?
फिलहाल अब पृथ्वी को अपना लॉटरी टिकट और दस्तावेज चंडीगढ़ जाकर पंजाब लॉटरी विभाग में जमा करवाने हैं। क्लेम करने के बाद प्रक्रिया पूरी कर विभाग की तरफ से उसके खाते में रुपये आ जाएंगे। लॉटरी निदेशक ने बताया कि रकम ट्रांसफर करने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। पृथ्वी से संबंधित दस्तावेज लिए जा रहे हैं। 10 करोड़ में 30 प्रतिशत टैक्स काटकर बाकि रकम पृथ्वी कुमार को दी जाएगी। बतादें कि, पंजाब स्टेट डियर 'लोहड़ी मकर संक्रांति बंपर 2026' में पहला इनाम 10 करोड़ का था, दूसरा 1 करोड़ का था और तीसरा 50 लाख का। इसके अलावा 8 नंबरों के लिए 10 लाख और 5 लाख का इनाम रखा गया था।
कभी भी गुलजार हो सकती है जिंदगी
लॉटरी के नाम पर लोगों में हमेशा एक नई उम्मीद और उत्साह होता है, लेकिन जब लॉटरी निकलने की खुशखबरी किसी परिवार तक पहुंचती है, तो खुशी कई गुना बढ़ जाती है। इससे यह भी साबित होता है कि जिंदगी कभी भी बदल सकती है। जीवन में कभी भी अच्छे दिन आ सकते हैं। यहां एक कहावत याद आती है कि, 'देने वाला जब भी देता, देता छप्पड़ फाड़ के'। वह देता नहीं बल्कि लुटाता है। वह इंसान की झोली भरने पर जब आता है तो फिर गिनती नहीं करता।
