जयपुर-अमृतसर रूट पर प्राइवेट बस हादसा: फतेहाबाद में टूटी सड़क पर बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 25 यात्री सुरक्षित
- By Gaurav --
- Saturday, 06 Sep, 2025

Private bus accident on Jaipur-Amritsar route:
Private bus accident on Jaipur-Amritsar route: फतेहाबाद के हांसपुर रोड पर एक प्राइवेट एसी स्लीपर बस का हादसा हो गया। नीरज ट्रेवल्स की बस जयपुर से अमृतसर जा रही थी। सड़क में बने गड्ढों के कारण बस अनियंत्रित होकर धान के खेत में पेड़ से टकरा गई।
हादसा शुक्रवार रात करीब 3 बजे गांव बहबलपुर के पास हुआ। बस में ड्राइवर बिल्लू और कंडक्टर राजेश कुमार समेत 25 यात्री सवार थे। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों को दूसरी बस से अमृतसर के लिए रवाना कर दिया गया है।
कंडक्टर राजेश कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी की बस रोजाना जयपुर से शाम को चलकर अगली सुबह अमृतसर पहुंचती है। स्थानीय निवासियों रमेश कुमार, सुखदेव सिंह और महेंद्र सिंह ने बताया कि यह सड़क हाल ही में बनी थी। लेकिन अभी से इसमें गड्ढे पड़ गए हैं। इन्हीं गड्ढों के कारण पिछले दिनों एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया था।
बस को क्रेन की मदद से खेत से बाहर निकाला जाएगा। बीमा कंपनी के कर्मचारियों के आने के बाद इसे मरम्मत के लिए भेजा जाएगा।