Haryana minister Gangwa gave strict instructions:हरियाणा मंत्री गंगवा ने दिए कड़े निर्देश: बारिश से प्रभावित सड़कों पर हादसों पर लगाए रोक

हरियाणा मंत्री गंगवा ने दिए कड़े निर्देश: बारिश से प्रभावित सड़कों पर हादसों पर लगाए रोक

Ranbir Ganga

Haryana minister Gangwa gave strict instructions:

Haryana minister Gangwa gave strict instructions: हरियाणा में हाल ही लगातार हुई बारिश से प्रभावित हुई सड़कों की मरम्मत और क्षतिग्रस्त सड़कों पर किसी प्रकार से हादसा ना हो, इसे लेकर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने विभाग के अधिकारियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं।

गंगवा ने कहा कि सड़क पर गहरे गड्ढे होने से हादसों का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए उन्हें तुरंत भरवाने का काम किया जाए। जिन स्थानों पर तुरंत मरम्मत संभव न हो, वहां पहले चेतावनी के साइन बोर्ड लगाए जाएं ताकि किसी भी जान-माल की हानि से बचा जा सके।

चंडीगढ़ स्थित सचिवालय के कार्यालय में मंत्री रणबीर गंगवा ने लोक निर्माण विभाग की आपातकालीन बैठक लेते हुए प्रदेश से गुजरने वाली तमाम सड़कों पर मौजूदा परिस्थितियों बारे रिपोर्ट ली।

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि किन जिलों में पुल और सड़कों पर बारिश का असर अधिक पड़ा है। जिलावार रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने पुलों और कल्वर्ट्स की स्थिति की नियमित जांच कराने पर भी जोर दिया। हालांकि फिलहाल प्रदेशभर में स्थिति नियंत्रण में बताई गई है, लेकिन भारी बारिश और पानी निकलने के बाद हालात बदल सकते हैं। इसको देखते हुए विभाग को अलर्ट रहने और हर स्तर पर मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश भी कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा ने दिए हैं।

अधिकारी रहें अलर्ट, पुलों की सूचना भेजें

लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने निर्देश दिए गए कि ट्रैफिक व्यवस्था किसी भी प्रकार से प्रभावित ना हो। जहां सड़क पर पानी खड़ा होता है वहां स्थायी समाधान के लिए कल्वर्ट बनाए जाएं, ताकि हर साल की समस्या से एक बार में छुटकारा मिल सके। इसके साथ ही सभी पुलों और कल्वर्ट्स का निरीक्षण किया जाए। किसी भी पुल पर खतरे की स्थिति बनने पर तुरंत रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाए। बारिश में पुल इत्यादि प्रभावित होने को लेकर श्री गंगवा ने कहा कि इस प्रकार के मामलों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी अलर्ट पर रहें।

फील्ड स्टाफ की छुट्टियां रद्द, ड्यूटी पर रहें
फील्ड अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सभी कर्मचारी और जेई/एसडीओ फील्ड में तैनात रहेंगे और स्टेशन नहीं छोड़ेंगे। बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि सभी बेलदारों को ड्यूटी पर लगा दिया गया है। मंत्री ने कहा कि हर अधिकारी और कर्मचारी फील्ड में मौजूद रहे और मुख्यालय को समय-समय पर रिपोर्ट भेजें। श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि अधिकारी हमेशा मोबाइल फोन ऑन रखें और जनसमस्या की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लें।

बारिश के बाद की तैयारी अभी से करें
यदि बाढ़ अथवा ज्यादा पानी के बहाव के कारण कहीं सड़क कट जाती है तो उसकी फौरी तौर पर मरम्मत करने के विकल्प तलाशे जाएं, और अगर गड्ढे हैं जो संबंधित एरिया के एसडीओ और जेई जेसीबी की सहायता से उसे ठीक करवायें, ताकि आमजन को किसी प्रकार से दिक्कत ना हो। मंत्री श्री गंगवा ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि बारिश थमने के बाद ट्रैफिक दबाव से सड़कों की हालत और बिगड़ सकती है। ऐसे में विभाग को अभी से मैपिंग कर लेनी चाहिए कि किन मार्गों और पुलों पर रिपेयरिंग की सबसे अधिक जरूरत पड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “बारिश के बाद जनता को असुविधा न हो, इसके लिए मरम्मत कार्य में तेजी लाना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है।”

गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं
मंत्री गंगवा ने अधिकारियों को साफ कहा कि क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा। जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी काम समयबद्ध तरीके से और जिम्मेदारी से पूरे किए जाएं। हरपथ एप और अन्य माध्यमों से आने वाली शिकायतों का निपटान तुरंत किया जाए। जनता की समस्याओं के समाधान में देरी बर्दाश्त नहीं होगी।

बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, प्रमुख अभियंता अनिल दहिया, राजीव यादव सहित आला अधिकारियों के अलावा वर्चुअल तरीके से विभाग में कार्यरत प्रदेश भर के अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता, एसडीओ व जेई जुड़े थे।