हरियाणा में गौशालाओं को मिला आर्थिक सहयोग: रोहतक की 6 गौशालाओं को मंत्री ने दिए 1.45 करोड़ रुपए के चेक
- By Gaurav --
- Saturday, 06 Sep, 2025
Gaushalas in Haryana received financial support:
Gaushalas in Haryana received financial support: हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने रोहतक की 6 गौशालाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की है। उन्होंने चंडीगढ़ में 1 करोड़ 45 लाख 72 हजार 800 रुपए के चेक वितरित किए।
मंत्री गोयल ने बताया कि सरकार बेसहारा गौवंश को गौशालाओं में पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं भी इस कार्य में सहयोग कर रही हैं। हरियाणा गौ सेवा आयोग के बजट में भी वृद्धि की गई है। गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकारी प्रयास जारी हैं।
मानसून के दौरान गौवंश को चारे की कमी न हो, इसके लिए सरकार सक्रिय है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मंत्री स्वयं जिला उपायुक्तों के साथ स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
चेक प्राप्त करने वाली गौशालाओं में श्री गौशाला खिड़वाली, श्री हरियाणा पिंजरो गौशाला गोरखनाथ तीर्थ, लावारिस पीड़ित पशु सेवा संघ, जन सेवा संस्थान, श्री वैश्य व्यायामशाला एवं गौशाला और श्री बाबा मस्तनाथ पीड़ित बीमार लावारिस गौशाला बोहर शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, मंत्री ने सिरसा के उपायुक्त से घग्घर नदी की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। सिरसा में घग्घर नदी के आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की आशंका है। जिला उपायुक्त ने सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।