Prayagraj IAF Aircraft Crash: प्रयागराज में सेना का एयरक्राफ्ट क्रैश; हवा में अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हुआ

प्रयागराज में सेना का एयरक्राफ्ट क्रैश; हवा में अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हुआ, 2 पायलट सवार थे, कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी का आदेश

Indian Air Force Training Aircraft Crashes Into Pond in Prayagraj

Indian Air Force Training Aircraft Crashes Into Pond in Prayagraj

Prayagraj IAF Aircraft Crash: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज भारतीय वायु सेना का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट हवा में उड़ते हुए अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हुआ। जिसके बाद देखते ही देखते यहां एक तालाब में एयरक्राफ्ट क्रैश लैंडिंग कर गया। यानि एयरक्राफ्ट तालाब में आ गिरा. यह 2 सीटर एयरक्राफ्ट था। जिसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां आसपास रिहायशी इलाका है। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई थी।

वहीं सूचना मिलते ही SDRF टीम, पुलिस-प्रशासन और एयरफ़ोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एयरक्राफ्ट को बाहर निकालने की कोशिश की गई। दोनों पायलट पहले ही सुरक्षित रूप से बाहर हो गए थे। वहीं साथ ही यह भी गनीमत की बात रही की एयरक्राफ्ट की क्रैश लैंडिंग में किसी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा। दोनों पायलटों ने समझदारी से तालाब पर एयरक्राफ्ट की ज़बरदस्ती लैंडिग की कोशिश की और इस दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश लैंडिंग में तालाब के ऊपर सुरक्षित रूप से लैंड कर गया। जो की सुनसान पड़ा था।

हाईवे पर चलती कार के ऊपर गिरा प्लेन; क्रैश लैंडिंग का वीडियो दुनियाभर में वायरल, देखिए फ्लोरिडा में कैसे हुआ भयावह हादसा

हादसे पर भारतीय वायुसेना का बयान

प्रयागराज में अपने एयरक्राफ्ट के क्रैश होने को लेकर भारतीय वायुसेना ने आधिकारिक बयान जारी किया है। वायुसेना ने लिखा, '' IAF का एक माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, प्रयागराज के पास AF स्टेशन बमरौली से सुबह 12:15 बजे अपनी रूटीन उड़ान भर रहा था, तभी उसमें टेक्निकल खराबी आ गई और उसे एक सुनसान इलाके में सुरक्षित रूप से ज़बरदस्ती लैंड कराया गया, ताकि आम लोगों की जान या प्रॉपर्टी को कोई नुकसान न हो। विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। IAF ने कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।''

Prayagraj IAF Aircraft Crash