PM मोदी बोले- नितिन नबीन मेरे बॉस, मैं कार्यकर्ता; BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए दफ्तर में कुर्सी खींची, हाथ पकड़कर बैठाया
PM Modi Says Nitin Nabin is My Boss and I am Party Worker
Nitin Nabin BJP President: बीजेपी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है। दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया और उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जेपी नड्डा समेत बीजेपी के तमाम केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व पार्टी के अन्य कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दफ्तर में कुर्सी खींची, हाथ पकड़कर बैठाया
बीजेपी के नवीन अध्यक्ष नितिन नबीन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पदभार ग्रहण करवाया। वह नितिन नबीन के साथ बीजेपी हेडक्वार्टर स्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष के दफ्तर पहुंचे। जहां दफ्तर में नितिन नबीन के लिए खुद कुर्सी खींची और उन्हें हाथ पकड़कर उस पर बैठाया। पदभार संभालने पर पीएम मोदी ने नितिन नबीन को गुलदस्ता भेंट किया और साथ में लड्डू से मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। वहीं इस खास मौके पर नितिन नबीन का परिवार भी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचा हुआ था। जहां पीएम मोदी ने परिवार के साथ फोटो खिंचाई और बच्चों को मिठाई देते दिखे।
PM मोदी बोले- नितिन नबीन अब मेरे बॉस
वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने बीजेपी हेडक्वार्टर में अपने सम्बोधन के दौरान नितिन नबीन को अपना बॉस बताया। पीएम ने कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी की जहां लोगों को लगता होगा की नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। 50 साल की छोटी आयु में मुख्यमंत्री बन गए। 25 साल से लगातार हेड ऑफ गवर्नमेंट रहे हैं.... ये सब चीजें अपनी जगह पर हैं लेकिन इन सबसे भी बड़ी चीज मेरे जीवन में ये है की मैं भारतीय जनता का एक कार्यकर्ता हूं। ये सबसे बड़ा गर्व है और जब बात पार्टी के विषय की आती है तब मैं केवल एक कार्यकर्ता हूं और अब बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन जी मेरे बॉस हैं।

बीजेपी के पूर्व अध्यक्षों का आभार जताया
पीएम मोदी ने कहा कि जब राजनाथ सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तब उनके नेतृत्व में बीजेपी ने अपने दम पर पहली बार बहुमत हासिल किया था। इसके बाद अमित शाह जब राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तो उनके नेतृत्व में देश के अनेक राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी। लगातार दूसरी बार केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी। इसके बाद जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक और सशक्त हुई और केंद्र में लगातार तीसरी बार बीजेपी-एनडीए की सरकार बनी। मैं देश भर के लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं और अपनी तरफ से, बीजेपी के सभी पूर्व अध्यक्षों को उनके अमूल्य योगदान के लिए दिल से बधाई देता हूं और उनका आभार व्यक्त करता हूं।
???????????? ???????????????????????????????????? ????????????????: ???????????????????????????????????????????????? ???????? ????????????????????-???????????????????????????? ???????????????????????????????????? ???????????????? @NitinNabin ???????? ???????? ???????????? ???????????? ???????????????????????????????? ????????????????????????????????????????????????, ???????????? ????????????????????.
???????????????????????????????? ???????????????? ???????????? ????????????????????. ⬇️ pic.twitter.com/d6hLpXHuTi
नितिन नबीन बीजेपी की विरासत को आगे बढ़ाएंगे
पीएम ने कहा कि, आज बीजेपी का जितना फोकस संगठन के विस्तार पर है, आज उतना ही बड़ी प्राथमिकता कार्यकर्ता निर्माण की भी है। BJP गवर्नेंस की भी पार्टी है। आज़ादी के बाद, देश ने गवर्नेंस के अलग-अलग मॉडल देखे हैं, कांग्रेस का वंशवादी पॉलिटिक्स मॉडल, लेफ़्ट का मॉडल, रीजनल पार्टियों का मॉडल, अस्थिर सरकारों का दौर... लेकिन आज देश बीजेपी के स्टेबिलिटी, गुड गवर्नेंस और डेवलपमेंट के मॉडल को देख रहा है। अब नितिन नबीन BJP की इसी विरासत को आगे बढ़ाएंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने पर नितिन नबीन जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। वे इस अहम पद पर पहुंचने वाले पार्टी के सबसे युवा नेता हैं। अपने अथक परिश्रम और समर्पण भाव से संगठन के दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते हुए उन्होंने यहां तक का सफर तय किया… pic.twitter.com/TVrJPmIw0z
नितिन नबीन आज के युवाओं की पीढ़ी से
पीएम ने कहा कि अगले 25 साल बहुत ज़रूरी हैं। यह वह समय है जब एक डेवलप्ड इंडिया बनना है, और यह होना तय है। इस ज़रूरी समय की शुरुआत में जब नितिन नबीन बीजेपी अध्यक्ष बने हैं तो वह एक युवा चेहरा हैं। आज के युवाओं की भाषा में कहें तो, नितिन नबीन खुद एक तरह से मिलेनियल हैं। वह उस पीढ़ी से हैं जिसने भारत में बड़े इकोनॉमिक, सोशल और टेक्नोलॉजिकल बदलाव देखे हैं। वह उस पीढ़ी से हैं जिसने बचपन में रेडियो से जानकारी ली और अब AI के एक्टिव यूज़र हैं। नितिन नबीन में युवा एनर्जी और ऑर्गेनाइज़ेशनल काम का बहुत अनुभव है। यह हमारी पार्टी के हर वर्कर के लिए बहुत फ़ायदेमंद होगा।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की उपस्थिति में भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @NitinNabin ने पदभार ग्रहण किया। pic.twitter.com/KplMj7XPSu
एक आम कार्यकर्ता को इतने ऊंचे पर बैठाया
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर नितिन नबीन ने कहा कि मैं सभी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। मुझ जैसे आम वर्कर को पार्टी के इस सबसे ऊंचे पद तक पहुंचने का मौका दिया गया है, और इसके लिए मैं सभी के सामने सिर झुकाता हूं। खास तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं आपका दिल से शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि हम आम वर्कर हमेशा दूर से उन्हें देखते आए हैं कि वह कैसे लगातार देश की सेवा के लिए काम कर रहे हैं।
मेरे लिए एक संकल्प का पल
नितिन नबीन ने आगे कहा कि आज का पल मेरे लिए एक संकल्प का पल है। आज मैं सिर्फ़ एक पद नहीं ले रहा हूँ। मैं इस पार्टी की आइडियोलॉजी, परंपराओं और एक राष्ट्रवादी आंदोलन की ज़िम्मेदारी को स्वीकार कर रहा हूँ, और इस मौके पर मैं अपने सभी सीनियर साथियों को भी श्रद्धांजलि देता हूँ...आज 140 करोड़ भारतीय एक डेवलप्ड इंडिया के सपने से खुद को जोड़ रहे हैं और देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।
पांच राज्यों के चुनाव में सफलाता पाएंगे
नितिन नबीन ने आगे कहा, अगले कुछ महीनों में तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी में चुनाव होने वाले हैं, और इन राज्यों के डेमोग्राफिक्स पर बहुत चर्चा हो रही है। बदलते डेमोग्राफिक्स वहां के हालात बदल रहे हैं, और यह हमारे लिए एक चुनौती है। हालांकि, हमें पूरा भरोसा है कि BJP के कार्यकर्ता अपने संघर्ष और कड़ी मेहनत से BJP को सभी पांच राज्यों में सफलता दिलाएंगे।
कौन हैं नितिन नबीन?
नितिन नबीन को 14 दिसंबर 2025 को ही बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। यानि वह बीजेपी के अस्थाई राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए थे. नितिन नबीन बिहार से आते हैं और इस समय बिहार सरकार में मंत्री भी हैं। संगठन और सरकार दोनों स्तर पर नितिन नबीन के लंबे अनुभव और प्रभावी काम को देखते हुए बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने उन्हें ये बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है। नितिन बिहार की राजनीति में एक दिग्गज युवा चेहरा हैं और वह 5 बार के विधायक हैं। वह कायस्थ समुदाय से हैं और नबीन किशोर सिन्हा के बेटे हैं। वह बिहार बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं और छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी भी रह चुके हैं।