मुंबई में अक्षय कुमार के काफिले के साथ बड़ा हादसा; इनोवा कार ऑटो से टकराकर सड़क पर पलटी, ऑटो के चीथड़े उड़े, चालक अंदर फंसा
Bollywood Akshay Kumar Convoy Car Accident In Mumbai Breaking News
Akshay Kumar Convoy Accident: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के काफिले के साथ सोमवार रात 9 बजे के करीब एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें अक्षय कुमार को एस्कॉर्ट कर रही एक इनोवा कार ऑटो से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था की कार की टक्कर में ऑटो के चीथड़े उड़ गए। साथ ही चालक ऑटो के अंदर ही फंसा रह गया। जिसे जद्दोजहद के साथ ऑटो से बाहर निकाला गया। ऑटो चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर मुंबई पुलिस पहुंच गई थी और राहत बचाव का कार्य किया। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।
अक्षय कुमार सुरक्षित
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त अक्षय कुमार अपनी पत्नी के साथ काफिले में मौजूद थे। वह आगे चल रही दूसरी कार मे सवार थे। इस हादसे में उनकी कार को भी हल्की टक्कर लगी, जिसमें मामूली नुकसान हुआ। अक्षय कुमार और उनकी पत्नी दोनों सुरक्षित हैं। हालांकि उनके काफिले की जिस सिक्योरिटी गाड़ी की ऑटो के जोरदार टक्कर हुई है। उसमें बैठे कर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं। बड़ी राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन हादसे में शामिल सभी गाड़ियां काफी क्षतिग्रस्त हुईं हैं।
पहले एक मर्सिडीज़ कार ऑटो से टकराई
बताया जाता है कि यह हादसा जुहू गांधीग्राम रोड पर उस वक्त हुआ। जब अक्षय शूटिंग से घर लौट रहे थे। वह मर्सिडीज गाड़ी में सवार थे और उनके आगे उनकी सिक्योरिटी गाड़ी चल रही थी। इसी बीच अचानक एक तेज़ रफ्तार मर्सिडीज़ कार की टक्कर से यह ऑटो रिक्शा बेकाबू होकर अक्षय कुमार के काफिले की इनोवा कार से जा भिड़ा। हादसा इतना भीषण रहा की जहां अक्षय कुमार के काफिले की इनोवा सड़क पर पलटी खा गई तो वहीं ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
वीडियो (क्रेडिट-NewsAffair24)