Punjab 'War On Gangsters': पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ 'ऐलान-ए-जंग'; CM मान के आदेश पर ऑपरेशन 'वॉर ऑन गैंगस्टर्स'

पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ 'ऐलान-ए-जंग'; CM मान के आदेश पर ऑपरेशन 'वॉर ऑन गैंगस्टर्स', 2,000 पुलिस टीमें रेड कर रहीं

Punjab War On Gangsters Operation DGP Gaurav Yadav CM Bhagwant Mann

Punjab 'War On Gangsters' Operation DGP Gaurav Yadav CM Bhagwant Mann

Punjab 'War On Gangsters': पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ अब 'जंग' का ऐलान हो गया है। सीएम भगवंत मान के आदेश पर ऑपरेशन 'वॉर ऑन गैंगस्टर्स' शुरू किया गया है। इस ऑपरेशन का मकसद है की पंजाब से गैंगस्टरों को जड़ से उखाड़ फेंकना और उनके पूरे सिस्टम को तबाह कर देना। पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने प्रेस वार्ता कर इस ऑपरेशन की जानकारी दी है। DGP ने कहा कि इस ऑपरेशन में पंजाब से बाहर बैठे गैंगस्टर खुद को महफूज न समझें। उन्हें भी पंजाब पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

DGP गौरव यादव ने कहा कि पंजाब में नशे के खिलाफ जिस युद्धस्तर पर ऑपरेशन चलाया गया। उससे जमीनी स्तर पर बड़े पैमाने पर नशे की सप्लाई रुकी। लेकिन पंजाब में नशे के साथ-साथ गैंगस्टर्स पर लगाम की भी अपनी बड़ी प्राथमिकता है। सीएम भगवंत मान के निर्देश पर पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की गैंगस्टरों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति है। पिछले साल 2025 में गैंगस्टरों के खिलाफ हुए एक्शन में करीब 992 गैंगस्टर पकड़े गए थे। DGP ने कहा कि सीएम भगवंत मान का साफ कहना है कि पंजाब की धरती पर कोई भी अपराध होगा तो उसके पीछे के दोषी गैंगस्टरों को भारत के किसी भी कोने से या देश के बाहर से भी पकड़कर लाया जाएगा।

पंजाब में गैंगस्टरों के लिए कोई जगह नहीं

DGP ने कहा कि अब पंजाब सीएम के आदेश के मुताबिक एक स्ट्रैटेजी बनाई गई है जिसमें पंजाब पुलिस गैंगस्टरों पर वार शुरू करने जा रही है। इस ऑपरेशन का नाम है। 'वॉर ऑन गैंगस्टर्स'। DGP ने कहा कि पंजाब में गैंगस्टरों के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी जाएगी और पूरे पंजाब में उनके नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जाएगा। जिस तरह से पंजाब को ड्रग्स फ्री बनाने का काम चल रहा है। उसी तरह पंजाब को गैंगस्टर्स फ्री बनाया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि 'वॉर ऑन गैंगस्टर्स' ऑपरेशन की कोई समयसीमा नहीं है। प्रोफेशनल तरीके से काम किया जाएगा।

2,000 पुलिस टीमें रेड कर रहीं

DGP ने कहा कि 60 मुख्य गैंगस्टर्स जो देश से बाहर बैठे हैं और उनके करीब 1200 सहयोगी गुर्गे जो पंजाब में अलग-अलग आपराधिक मामलों में शामिल हैं, साथ ही इनके तकरीबन 600 पारिवारिक मेंबर्स जो इनके साथ आपराधिक मामलों में संलिप्त हैं। उन्हें मार्क किया जा रहा है। ऑपरेशन के पहले फेज में 72 घंटे का ऑपरेशन शुरू किया गया है। जिसमें 12,000 पुलिस ऑफिसर लगभग 2,000 पुलिस टीमें रेड कर रहीं हैं। CM खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पूरे भारत में अब तक इस तरीके का इतने बड़े पैमाने पर ऑपरेशन नहीं चलाया गया है।

गैंगस्टरों के पूरे सिस्टम को तबाह करेंगे

DGP ने कहा कि हम गैंगस्टरों की क्रिमिनल फाइनेंसिंग और इनके पूरे बंदोबस्त सिस्टम पर नकेल कसेंगे। DGP ने चेतावनी दी कि बाहर बैठे गैंगस्टर्स अपने आप को महफूज न समझें। उन्हें और उनके गुर्गों को पंजाब में किए अपराधों में कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। हालांकि डीजीपी ने कहा कि जो युवा मिस गाइड होकर आपराधिक तत्वों के साथ शामिल हो गए हों और मेन स्ट्रीम में आना चाहते हैं तो उनके खिलाफ कानून मुताबिक नरम बर्ताव रखा जाएगा लेकिन इसके बाद पंजाब पुलिस अपने हिसाब से डील करेगी।

पंजाब में एंटी गैंगस्टर हेल्पलाइन शुरू

पंजाब सरकार ने NDPS एक्ट और वांटेड गैंगस्टरों की धरपकड़ में इनाम के लिए 10 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा। हमने आज एक एंटी गैंगस्टर हेल्पलाइन भी शुरू की है... जिसका नंबर 93946-93946 है। DGP ने लोगों से अपील की है वे इस नंबर पर गैंगस्टरों के बारे पुलिस को सूचना दें। AGTF हेडक्वार्टर में 24*7 यह हेल्पलाइन सेवा जारी रहेगी। सूचना देने वालों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी।