पुरी जगन्नाथ मंदिर को लेकर हाई अलर्ट; धमकी के बाद सुरक्षा बेहद कड़ी की गई, पुलिस-ATS की स्पेशल टीम पूरी तरह से सक्रिय
Puri Jagannath Mandir Threat High Alert Security Arrangements Very Tight
Odisha Jagannath Temple: ओडिशा के पुरी स्थित प्रख्यात जगन्नाथ मंदिर को लेकर आए धमकी भरे मैसेज के बाद बड़ा एक्शन शुरू हो गया है। पुलिस इस पूरे मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है और धमकी के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। साथ ही पुरी DSP सिटी की नेतृत्व में एक स्पेशल टीम भी बनाई गई है, जो कि इस धमकी की जांच में जुटी हुई है। इसके अलावा Anti-Terrorism Squad यानि ATS भी पूरी तरह से सक्रिय है और कार्रवाई की जा रही है।
पुरी जगन्नाथ मंदिर को लेकर हाई अलर्ट
पुरी SP प्रतीक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मंदिर को लेकर किसी ने धमकी भरा मैसेज दिया था, पुलिस के संज्ञान में मामला आते ही गंभीरता के साथ साइबर विंग ने मैसेज की जांच शुरु की। संबन्धित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेटर भी जारी किया गया। इसके साथ ही धमकी भरे मैसेज को सोशल मीडिया से तुरंत हटाया गया। इसके साथ धमकी की जांच के लिए DSP सिटी की नेतृत्व के स्पेशल टीम भी बनाई गई है। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
पुरी SP ने आगे बताया कि बॉम्ब डिस्पोजल टीम और ATS टीम पूरी तरह से सक्रिय है और दिन में दो बार जा कर के चेकिंग की जा रही है। मंदिर और उसके आसपास हर जगह CCTV कैमरे लगे हैं, साथ ही जो लोग भी मंदिर के अंदर जा रहे हैं, उन्हें चेक किया जा रहा है, पूरे मामले को लेकर हाई अलर्ट जारी कर रखा है और स्थिति की करीब से निगरानी की जा रही है। हालांकि अब तक हालात सामान्य हैं। SP प्रतीक सिंह का कहना है कि डरने की कोई जरूरत नहीं है।