वार्डबंदी की आपत्तियों के साथ हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस, दायर की याचिका
Congress Party Approached the High Court
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Congress Party Approached the High Court: नगर निगम चुनाव को लेकर प्रशासन की एडहॉक समिति द्वारा तय किए गए वार्डों पर कांग्रेस ने आपत्तियां जताते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस ने सरकार पर वार्डों का सीमांकन करते समय निकाय अधिनियम 1994 के नियमों को अनदेखा करने के गंभीर आरोप लगाए हुए अपनी याचिका दायर की है। कांग्रेस ने याचिका का आधार यह भी मना है कि नगर निगम के तहत 20 वार्ड हैं और कभी भी इनमें बदलाव नहीं किया गया। इनमें कोई नया एरिया शामिल नहीं किया। अब सीमांकन कर नए एरिया बनाए गए और गलत ढंग से इनको दूसरे वार्डों में जोड़ दिया गया। हालांकि, एडहॉक समिति के समक्ष इन आपत्तियों को रखा गया, लेकिन इनको अनसुना कर दिया गया। यह निकाय नियम के विरुद्ध है। नियमों के मुताबिक वार्डबंदी में वहां की भौगोलिक, जनसंख्या और लोगों को दी जाने वाली सार्वजनिक सुविधाओं का ध्यान रख कर सीमांकन किया जाता है।जो वार्डबंदी की गई उनके एरिया दूर दूर हैं। नियम के मुताबिक एरिया आपस में आते होने चाहिए और समान रूप से लोगों को वहां सुविधा मिलती हो।
कांग्रेस की तरफ से पंचकूला के 11 वार्डों पर आपत्तियां जताई हैं। कहा है कि वार्ड नं. 2: एमडीसी सेक्टर-5 और सेक्टर 1/2 के बीच में सेना का कमांड अस्पताल क्षेत्र आता है। यह प्रस्ताव नियम 7 (ए) का उल्लंघन है।
वार्ड नं. 9: सेक्टर-19 को रेलवे लाइन से उस पार फेस 2 से मिलाया गया है, लाइन इन दोनों क्षेत्रों को अलग करती है। इस लिए यह नियम का उल्लंघन है। वार्ड नं. 10 में गांव अभयपुर, सेक्टर-14 और इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 को मिला दिया गया है। वार्ड नं. 11 में भौगोलिक सघनता का ध्यान नहीं रखा गया। गांव रेला -रैली, सेक्टर 12 और 12 ए को आपस में मिला दिया। वार्ड नं. 12 में सेक्टर-11 के हिस्से को सेक्टर-4 के हिस्से और गांव हरीपुर के साथ मिला दिया । वार्ड नं. 13 में जीरकपुर-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा अलग किए गए क्षेत्र के अंतर्गत आते सेक्टर-4 के हिस्से को गांव देवी नगर और सेक्टर-21 के हिस्से के साथ मिला दिया, जो नियम के विरुद्ध है।
वार्ड नं. 14 के तहत सेक्टर-21 और 20 के हिस्सों को गांवों में लिया गया। गांव महेशपुर, मद्रासी कॉलोनी और गांव फतेहपुर में दोनों सेक्टरों को बांट दिया गया, जो भौगोलिक रूप से गलत है। वहीं वार्ड नं. 15 में ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों को पुनर्वासित कॉलोनियों और गांवो के साथ मिला दिया गया है। वार्ड नं. 16 में आते आर्मी एरिया के दोनों तरफ गांव चंडीकोटला और बीर घग्गर को खड़क मंगोली के साथ मिला दिया गया है। वार्ड नं. 17 में घग्गर नदी इन क्षेत्रों को भौतिक रूप से अलग करती है। लेकिन खड़क मंगोली के हिस्से को गांव चौकी, नाडा, नग्गल मोगिनंद और सेक्टर 23, 24 और 25 के साथ मिला दिया गया है। वार्ड नं. 19 और 20 वार्डों में शामिल क्षेत्र को भौगोलिक रूप से गलत तरीके को शामिल किया गया। क्षेत्र न तो सघन हैं और न एक दूसरे से सटे हुए हैं।
किस वार्ड में सेक्टर-गांव-कालोनी
वार्ड 1 में सकेतड़ी, भैंसा टिब्बा, एमडीसी-6 और 4, वार्ड 2 एमडीसी सेक्टर 5, सेक्टर 2 और 6, वार्ड 3 में सेक्टर 7 और 8, वार्ड 4 में सेक्टर 9, वार्ड नंबर 5 में सेक्टर 15, वार्ड 6 में सेक्टर 16, 17 और 18, वार्ड 7 राजीव कालोन, वार्ड 8 इंदिरा कॉलोनी, बुढनपुर, वार्ड 9 सेक्टर 19, औद्योगिक क्षेत्र फेज-2, वार्ड 10 अभयपुर, सेक्टर 14, औद्योगिक क्षेत्र फेज-1, वार्ड 11 में सेक्टर 12, 12ए रैली, रैला गांव, वार्ड 12 में सेक्टर 11, हरिपुर, सेक्टर 4 का कुछ हिस्सा, वार्ड 14 में सैक्टर 21 का कुछ हिस्सा, महेशपुर, मद्रासी कालोनी, सेक्टर 20 में फतेहपुर गांव के नजदीक सोसाइटियां, वार्ड 15 सेक्टर 20, कुंडी गांव, वार्ड नंबर 16 में चंडीकोटला, बीड घग्गर, खडग़ मंगोली, वार्ड 17 खडग़ मंगोली का कुछ हिस्सा, चौकी गांव, सेक्टर 23, 24, 25, नग्गल मोगीनंद, नाडा, वार्ड 18 बाना, मदनपुर, सेक्टर 26, 27, 28, वार्ड नंबर 19 रामगढ़, बिल्ला, जयवंतगढ़, दबकौरी, माणक्या, भानू बूथ 9 और वार्ड 20 में कोट, खंगेसरा, टोका, अलीपुर, सुखदर्शनपुर, नग्गल, जलौली, खटौली है।