Ration cards of the poor are being cancelled due to irregularities in family

फैमिली आईडी में गड़बड़ियों से गरीबों के कट रहे राशन कार्ड: अभय चौटाला

undefined

Ration cards of the poor are being cancelled due to irregularities in family

फैमिली आईडी में गलत जानकारी दर्ज होने के कारण गरीब परिवारों के राशन कार्ड काटे जाने को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने बीजेपी सरकार पर कड़ा हमला बोला है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अब बीजेपी सरकार गरीबों के “मुंह का निवाला” भी उनसे छीनने पर तुली हुई है।

अभय चौटाला ने कहा कि एक ओर जहां आज मिडिल क्लास भी रसोई का बजट संभालने में असमर्थ होता जा रहा है, वहीं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार, जिन्हें राशन कार्ड के माध्यम से अनाज मिलता था, राशन बंद होने पर अपने और अपने बच्चों का पेट कैसे भरेंगे—यह बड़ा सवाल है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी ने पहले इन्हीं गरीब लोगों के बीपीएल कार्ड बनाए और उनसे वोट लिए, लेकिन अब जानबूझकर फैमिली आईडी में नाम गलत लिखकर, आय अधिक दिखाकर और अन्य त्रुटियां डालकर उन्हीं गरीब परिवारों के बीपीएल कार्ड काटे जा रहे हैं।

अभय चौटाला के अनुसार, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों गरीब परिवार अपनी फैमिली आईडी में गलतियों को ठीक करवाने के लिए सरल केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। कई परिवारों को तो यह भी पता नहीं चल पा रहा कि उनका राशन कार्ड आखिर किस वजह से काटा गया।

उन्होंने दावा किया कि प्रदेश भर में लाखों परिवारों के राशन कार्ड कटने से न सिर्फ उनका राशन, बल्कि पेंशन जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाएं भी बंद हो गई हैं।

अभय चौटाला ने कहा कि सच्चाई यह है कि बीजेपी गरीब, मजदूर, किसान और छोटे व्यापारियों की विरोधी पार्टी है और वह केवल बड़े कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी को गरीबों से सिर्फ वोट लेने से मतलब है, उनके जीवन और समस्याओं से नहीं।