कानपुर में सर्किल रेट लागू, महंगी हुई जमीन और मकान, फ्लैट पर साझा सुविधा शुल्क खत्म, यहां देखें पूरी सूची
New circle rates implemented in Kanpur
New circle rates implemented in Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार से नई सर्किल दरें लागू हो गई हैं. इसके साथ ही अब जमीन, दुकान, मकान और फ्लैट खरीदना पहले से महंगा हो गया है. सबसे ज्यादा वृद्धि मेहरबान सिंह पूरवा इलाके में दर्ज की गई है, जहां आवासीय जमीन की दर 4600 रुपए प्रति वर्ग मीटर से बढ़कर सीधे 10,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर हो गई है. हालांकि, नई व्यवस्था में खरीदारों को कुछ राहत भी दी गई है. फ्लैट खरीदने पर सामान्य सुविधा शुल्क (18 प्रतिशत) पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है. इसी तरह कृषि भूमि की खरीद में भी रियायत दी गई है.
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि सबसे ज्यादा वृद्धि सरसौल, चौबेपुर, ककवन, शिवराजपुर, पतारा और घाटमपुर क्षेत्रों में हुई है. यहां औसतन 34.99 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. नए आंकड़ों के अनुसार सिविल लाइन्स में 41,000 से बढ़कर 77,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर (87.80%), एमराल्ड गुलिस्तां में 23,000 से बढ़कर 40,000 रुपए (73.91%), जूही खुर्द में 17,000 से बढ़कर 30,000 रुपए (76.47%), परेड में 36,000 से बढ़कर 47,000 रुपए (30.55%), परमट में 27,000 से बढ़कर 36,000 रुपए (33.33%), मॉल रोड में 59,000 से बढ़कर 75,000 रुपए (27.11%) की गई है. इसी तरह स्वरूप नगर, पांडु नगर, बेनाझाबर, अशोक नगर और अन्य इलाकों में भी 20 से 36 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है.
सदर क्षेत्रों में औसत वृद्धि
नई दरों से उप निबंधक कार्यालयों में संपत्तियों का औसत मूल्य भी तेजी से बढ़ा है. सदर प्रथम में 26.75 फीसदी, सदर द्वितीय में 34.27, सदर तृतीय मे 34.99, सदर चतुर्थ में 28.83, नर्वल में 31.66, बिल्हौर में 22.90, घाटमपुर में 27.20 फीसदी की औसत वृद्धि की गई है. जमीन और मकान की दरें बढ़ी हैं. वहीं फ्लैट खरीदारों को कुछ छूट दी गई है. चार मंजिला तक के बहुमंजिला आवासीय भवनों में 30 से 60 प्रतिशत तक मूल्य में कटौती का प्रावधान किया गया है. सामान्य सुविधा शुल्क, जो पहले न्यूनतम 18 प्रतिशत लागू था, अब पूरी तरह खत्म कर दिया गया है.
कृषि भूमि और वाणिज्यिक संपत्तियां
नई दरों में कृषि भूमि की खरीद पर भी राहत दी गई है. कुछ क्षेत्रों में दरें यथावत रखी गई हैं, जबकि कई जगहों पर मामूली वृद्धि की गई है. सरसौल में 5250 से बढ़कर 7300 रुपए प्रति वर्ग मीटर (39%), पुरवामीर में 2900 से बढ़कर 4500 (55%), तिवारीपुर, महोली और अन्य गांवों में 40 से 88 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है. वहीं, दुकानों और वाणिज्यिक निर्माणों का मूल्यांकन अब कार्पेट एरिया के आधार पर किया जाएगा. फार्म हाउस संपत्तियों का मूल्यांकन कृषि भूमि की निर्धारित दरों पर होगा. कृषक भूमि का मूल्य अकृषक दर से तय किया जाएगा.
आपत्तियों के बाद लागू हुईं नई दरें
इन सर्किल दरों का पुनरीक्षण प्रस्ताव 9 अगस्त से 21 अगस्त तक सार्वजनिक किया गया था. इस अवधि में कुल 75 आपत्तियां दर्ज की गईं. इसके बाद 22 अगस्त को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आपत्तियों का निस्तारण किया गया. आवश्यक संशोधन के बाद दरों को प्रभावी कर दिया गया.
इस तरह हुई औसत वृद्धि (प्रतिशत में)
जोन प्रथम | 26.75 |
जोन द्वितीय | 34.27 |
जोन तृतीय | 34.99 |
जोन चतुर्थ | 28.83 |
नर्वल | 31.66 |
बिल्हौर | 22.90 |
घाटमपुर | 27.20 |
कुल औसत वृद्धि | 29.52 |
जोनवार प्रमुख मुहल्ले
जोन एक | बिरहाना रोड, कैनाल पटरी, जनरलगंज, पी रोड, मूलगंज, नेहरू नगर |
जोन दो | तिलक नगर, स्वरूप नगर, अशोक नगर, नवाबगंज, पत्रकारपुरम, विकास नगर, सीसामऊ |
जोन तीन | किदवई नगर, आनंदपुरी, कृष्णा नगर, जूही, नौबस्ता, रतनलाल नगर, श्याम नगर, सनिगवां |
जोन चार | आरएस पुरम काकादेव, कौशलपुरी, दर्शनपुरवा, पनकी, सर्वोदय नगर, मेहरबानन सिंह का पुरवा |
सर्किल रेट-व्यावसायिक जमीन के रेट कहां कितने बढ़े
मुहल्ला-पुराना-नया-बढ़ोतरी प्रतिशत में
- लाटूश रोड-118000-131000-15.93
- ब्रह्म नगर-76000-98000-28
- किदवईनगर-68000-85000-23
- सिविल लाइंस-118000-140000-23.89
- खलासी लाइन-50000-62000-24
- गांधी नगर-62000-95000-58
- कलक्टरगंज-114000-130000-14
- गज्जूपुरवा-59500-64000-7.56
- एमराल्ड गुलिस्ता जाजमऊ-55000-72000-30
- परेड-83000-108000-30
- परमट-71000-92000-29
- पी रोड-75000-144000-92
- बिरहाना रोड-113000-130000-15
- माल रोड-113000-130000-15
- मूलगंज-110000-135000-22
- हालसी रोड-111000-135000-21
- आर्य नगर-76500-115000-50
- इंद्रा नगर-38000-55000-44
- अशोक नगर-76000-105000-38
- कर्नलगंज-76000-98000-28.94
- खलासी लाइन-33500-62000-85
- गांधी नगर-62000-105000-69
- चमनगंज-76000-105000-38
- तिलक नगर-76000-105000-38
- चुन्नीगंज-76000-105000-38
- न्यू हाईवे सिटी-38000-50000-31
- बेनाझाबर-76000-112000-47
- विष्णुपरी-76000-98000-28
- मकराबर्टगंज-76000-98000-28
- स्वरूप नगर-76000-120000-57
- हर्ष नगर-76000-98000-28
- एनआरआइ सिटी-25000-46000-84
- साकेत नगर-59000-80000-35
- जूही-59000-80000-35
- ट्रांसपोर्ट नगर-79000-95000-20
- देहलीसुजानपुर-33000-48000-45
- निराला नगर-42000-57000-35
- बर्रा-42000-57000-35
- यशोदा नगर-42000-60000-42
- रतनलाल नगर-48000-70000-45
- श्याम नगर-48000-68000-41
- सुजातगंज-48000-65000-35
- आवास विकास नंबर एक-70000-94000-34
- आचार्य नगर-70000-91000-30
- काकादेव-93000-125000-34
- कौशलपुरी-93000-121000-30
- गोविंदनगर-93000-120000-29
- जूही खुर्द-70000-92000-31
- झकरकटी-70000-92000-31
- पांडु नगर-93000-126000-24
- लाजपत नगर-93000-126000-35
- सर्वोदय नगर-93000-126000-35
- शास्त्री नगर-93000-121000-30
(जमीन के रेट प्रति वर्ग मीटर (नौ मीटर सड़क पर))
ग्रामीण क्षेत्र की जमीनों के रेट
आवासीय (प्रति वर्ग मीटर-नौ मीटर सड़क पर)
- गांव-पुराना-नया रेट
- छतमरा-5700-5700
- महाराजपुर-5250-5250
- हाथीपुर-5250-5250
- सरसौल-5250-7300
- पुरवामीर-2900-4500
- नगवां-3300-6000
- धुरवाखेड़ा-3300-6000
- पिपरगवां-2750-4000
- तिलसहरी बुजुर्ग-2650-5000
- तिवारीपुर सलेमपुर-2650-4500
- महोली-2650-4000
- हाथीगांव-2400-3300
- साढ़-4050-5000
- भीतरगांव-3850-5000
- पाठकपुर शिवराजपुर-6000-8400
- ककवन-5600-8000
व्यावसायिक (प्रति वर्ग मीटर-नौ मीटर सड़क पर)
गांव-पुराना-नया रेट
- छतमरा-27000-27000
- महाराजपुर-27000-27000
- हाथीपुर-27000-27000
- सरसौल-27000-27000
- पुरवामीर-21700-22000
- नगवां-8800-12000
- धुरवाखेड़ा-8800-25000
- पिपरगवां-8800-12000
- तिलसहरी बुजुर्ग-21700-22000
- तिवारीपुर सलेमपुर-21700-22000
- महोली-21700-22000
- हाथीगांव-21300-22000
- साढ़-11000-13000
- भीतरगांव-11000-13000
- पाठकपुर शिवराजपुर-26500-31000
- ककवन-21000-25000
कृषि दर-प्रति हेक्टेयर
गांव-पुराना-नया रेट
- छतमरा-63.6-63.6
- महाराजपुर-63.6-63.6
- हाथीपुर-63.6-63.6
- सरसौल-63.6-89
- पुरवामीर-48.4-70
- नगवां-63.8-88
- धुरवाखेड़ा-88-100
- पिपरगवां-70.4-96
- तिलसहरी बुजुर्ग-46.2-74
- तिवारीपुर सलेमपुर-46.2-70
- महोली-46.2-74
- हाथीगांव-38.1-55
- साढ़-21.9-27.5
- भीतरगांव-29.7-36
- पाठकपुर शिवराजपुर-55-70
- ककवन-34-45