Donald Trump on India: ट्रंप का बड़ा दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; बोले- PM मोदी ने आज मुझे आश्वासन दिया

ट्रंप का बड़ा दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; बोले- PM मोदी ने आज मुझे आश्वासन दिया, ये ब्रेकिंग स्टोरी है, मैं खुश नहीं था

US President Donald Trump Big Claim For India Will Not Buy Oil From   Russia

US President Donald Trump Big Claim For India Will Not Buy Oil From Russia

Donald Trump on India: डोनाल्ड ट्रंप जबसे दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, वो अपने बयानों और फैसलों को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। अब ट्रंप ने एक बार फिर भारत को लेकर बड़ा दावा किया है। ट्रंप का यह दावा चौंकाने वाला है और इससे भारत की राजनीति और रूस के साथ कूटनीतिक रिश्तों में हलचल पैदा हो गई है। व्हाइट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. उन्होंने इस दावे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत होने की बात भी कही है।

डोनाल्ड ट्रंप का 'अंतिम संस्कार'; 13वें दिन 'तेरहवीं' और 'मृत्युभोज' भी होगा, भारत पर 50% ट्रैरिफ लगाने पर भगवा पार्टी का अनोखा विरोध

ट्रंप बोले- PM मोदी ने आज मुझे आश्वासन दिया

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से यह सवाल किया गया था कि 'क्या वह भारत को अमेरिका का एक विश्वसनीय साझेदार मानते हैं', इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, ''हां निश्चित रूप से, वे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मेरे मित्र हैं। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन मैं इसलिए उनके साथ खुश नहीं था क्योंकि भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखे हुए है, मगर उन्होंने आज मुझे आश्वासन दिया है कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे। यह एक बड़ा कदम है और यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। हालांकि ऐसा धीरे-धीरे हो सकेगा। और अब हमें चीन से भी यही करवाना होगा।''

 

ट्रंप बोले- रूस ''वॉर मशीन" बना हुआ

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर कहा कि रूस यूक्रेन के साथ युद्ध नहीं रोक रहा है और इससे लाखों लोगों की जान गई है और जा रही है। यूक्रेन और रूस दोनों जगह आम लोग और सैनिक मर रहे हैं। रूस में भी बड़ी संख्या में सैनिकों की मौत हुई है। मुझे ये सब पसंद नहीं है लेकिन राष्ट्रपति पुतिन रुक नहीं रहे और रूस ''वॉर मशीन" बना हुआ है। ट्रंप ने कहा कि भारत रूस से तेल ख़रीद रहा है जिससे रूस यूक्रेन के साथ जंग जारी रखे हुए है, मैं चाहता हूं कि ये रूक जाये। अब मुझसे कहा गया है कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा।

ट्रंप का दावा क्यों चौंकाने वाला?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का ये दावा इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि भारत की तरफ़ से लगातार से कहा जाता रहा है कि भारत एक संप्रभु संपन्न देश है और वो किस देश से तेल ख़रीदें या नहीं ये वही तय करेगा और ये भी कि जहां से उसे अपने देश की जनता और अर्थव्यवस्था के हित में (सस्ता) तेल मिलेगा वह वहाँ से ख़रीदेगा। इसलिए यह लगता है कि ट्रंप का दावा जो भी हो, भारत अपने हितों से समझौता कर रूस से तेल की ख़रीद बंद नहीं करेगा। कहीं और से सस्ता तेल मिलेगा तो उसे भी ख़रीदेगा लेकिन रूस से एक मात्रा में तेल लेता रहेगा। अगर बंद करता है तो रूस से भारत के रिश्ते पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है।

 

ट्रंप ने फिर कहा- मैंने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाया

रूस-भारत के तेल खरीदने के दावे के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपना एक राग अलापना नहीं भूले। उन्होंने फिर से कहा है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच ट्रेड की धमकी से युद्ध रुकवाया। शायद 50 बार ट्रंप ये बात तब कह चुके हैं जब भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ युद्ध रोकने की भूमिका में किसी तीसरे को नकार दिया है। लेकिन ट्रंप हैं कि फिर भी मानते नहीं। यही नहीं ट्रंप और भी देशों के बीच युद्ध रुकवाने की बात करते हैं और इसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार न मिलने का उनका दर्द भी छलक उठता है।

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि किसी भी राष्ट्रपति ने एक भी युद्ध रोका है। लेकिन मैंने 8 महीनों में 8 युद्ध रोके। क्या मुझे नोबेल पुरस्कार मिला? नहीं मिला... लेकिन मुझे लगता है कि अगला साल बेहतर होगा लेकिन आप जानते हैं कि मुझे किस बात की परवाह है? मैंने शायद सैकड़ों-लाखों लोगों की जान बचाई है। मैं आगे भी ये करता रहूंगा क्योंकि युद्ध मुझे पसंद नहीं है।''

 

राहुल बोले- प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरे हुए

इधर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस नए दावे को लेकर अब लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। राहुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ''प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरे हुए हैं, 1. ट्रंप को यह निर्णय लेने और घोषणा करने की अनुमति देते हैं कि भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा। 2. बार-बार ठुकराए जाने के बावजूद बधाई संदेश भेजते रहते हैं। 3. वित्त मंत्री की अमेरिका यात्रा रद्द कर दी। 4. शर्म अल-शेख में शामिल नहीं हुए। 5. ऑपरेशन सिंदूर पर उनका विरोध नहीं करते।''

India-Russia Oil Deal

कांग्रेस ने भी किया पोस्ट

सोशल मीडिया पर कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से एक पोस्ट किया गया है। जिसमें कहा गया, ''नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश के सम्मान का सौदा कर दिया। ट्रंप का कहना है- उनकी नाराजगी और धमकियों से डरकर मोदी ने आश्वासन दिया कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा। एक बात साफ है- नरेंद्र मोदी कमजोर प्रधानमंत्री हैं और उनकी हरकतों ने देश की विदेश नीति को चौपट कर दिया है। नरेंद्र मोदी, रूस हमेशा से भारत का खास सहयोगी रहा है। खुद के 'झप्पी वाले रिश्ते' सुधारने के लिए 'देश के रिश्ते' खराब मत कीजिए''