Two youths killed after being hit by a train in Bahadurgarh: बहादुरगढ़ में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत: दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर टहलते समय हुआ हादसा

बहादुरगढ़ में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत: दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर टहलते समय हुआ हादसा

undefined

Two youths killed after being hit by a train in Bahadurgarh:

Two youths killed after being hit by a train in Bahadurgarh: झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर छोटूराम नगर के पास हुआ। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, दोनों युवक देर शाम रेलवे लाइन पर टहलने निकले थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक ट्रेन की चपेट में आ गए। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर फर्रुखाबाद निवासी राजाराम और हरदोई निवासी सन्नी के रूप में हुई है। दोनों बहादुरगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर 17 में स्थित 209 नंबर प्लांट की एक फैक्ट्री में काम करते थे।

पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। शवों का पोस्टमार्टम आज बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में किया जाएगा। पुलिस ने इस घटना को एक हादसा मानते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।