Two bikes collide in Kaithal: Uncle dies, nephew suffers minor injuries; कैथल में दो बाइक की टक्कर: चाचा की मौत, भतीजे को मामूली चोटें; आरोपी चालक फरार

कैथल में दो बाइक की टक्कर: चाचा की मौत, भतीजे को मामूली चोटें; आरोपी चालक फरार

undefined

Two bikes collide in Kaithal:

Two bikes collide in Kaithal: कैथल के गांव किठाना में दो बाइकों की टक्कर में एक मैकेनिक की मौत हो गई। हादसे में उनके भतीजे को मामूली चोटें आईं। घटना कैथल-जींद मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुई।

मृतक की पहचान मनीष के रूप में हुई है। वह किठाना में HDFC बैंक के पास बाइक रिपेयर की दुकान चलाते थे। घटना 12 सितंबर की शाम करीब 7 बजे की है। मनीष अपने भतीजे नसीब के साथ गांव पेगा से वापस आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे में मनीष को सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की मदद से उन्हें पहले शाह अस्पताल कैथल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। चंडीगढ़ ले जाते समय अंबाला के पास मनीष की मौत हो गई।

मृतक के परिजनों ने राजौंद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के एक बेटा है।