ना पत्ता..ना बोरी... इस बार इस फल से ही उर्फी ने ढक लिया बदन, लगी भूख तो खा लिया उसे ही!
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

ना पत्ता..ना बोरी... इस बार इस फल से ही उर्फी ने ढक लिया बदन, लगी भूख तो खा लिया उसे ही!

Urfi Javed Latest Look

Urfi Javed Latest Look

नई दिल्ली। Urfi Javed Latest Look: उर्फी जावेद को अतरंगी फैशन सेंस के मामले में कोई टक्कर नहीं दे सकता। यह एक्ट्रेस उन चीजों से बने कपड़े पहनती हैं, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। कभी वह सिर्फ घड़ी से बनी स्कर्ट पहनती हैं, तो कभी मोबाइल को लटकाकर बदन ढकती हैं।

उर्फी जावेद कुछ भी पहनें, वह अपने कपड़ों के जरिये लोगों का ध्यान खींचना अच्छी तरह जानती हैं। हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस एक नए अंदाज में हाजिर हुईं और हमेशा की तरह लोगों ने उनके फैशन सेंस पर उन्हें ट्रोल कर दिया।

उर्फी ने शेयर किया यह वीडियो (Urfi shared this video)

किसी भी मटेरियल से अपने कपड़े बनाने वाली उर्फी जावेद ने इस बार कीवी फल से अपने बदन को ढकने का प्रयास किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें यह देखा जा सकता है कि वह कीवी फल की गोल स्लाइस काटकर और उसे धागे में पिरोकर उन्होंने उसे टॉप बनाकर पहना है।

लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ब्लैक फुल लेंथ पैंट पहनी हुई है। वहीं, मेकअप के नाम पर उन्होंने न्यूड लिपस्टिक और आंखों को आईलाइनर से हाईलाइट किया है।

'पैसों के लिए कुछ भी कर सकती है' ('Can do anything for money')

उर्फी जावेद के इस वीडियो पर कुछ यूजर्स ने उनके बोल्ड फैशन सेंस की तारीफ की है, तो कुछ ने हमेशा की तरह उन्हें खरी खोटी सुनाई। एक ने लिखा, ''यह लड़की पैसों के लिए कुछ भी कर सकती है।'' एक यूजर ने उन्हें उनके साथ एडल्ट वीडियो बनाने का ऑफर तक दे दिया।

'मोमो और बर्गर भी खा लो' ('Eat momos and burgers too')

कई यूजर्स ने इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए कॉमेडी कमेंट किए हैं। उर्फी के एक फैन ने लिखा, ''मेरी जान मोमोज और बर्गर भी खा लो।'' एक ने लिखा, ''60 रुपये में दो कीवी, वाह यह तो सस्ता ड्रेस है।''

यह पढ़ें:

प्राइम वीडियो को हुआ 'मौसम बिगड़ने का एहसास', ओटीटी पर इस दिन से धमाल मचाएगी 'पठान'

सलमान खान की जान को खतरा; पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई, इस धमकी भरे ई-मेल के बाद बढ़ी टेंशन, लॉरेंस गैंग ने अब क्या कर दिया? देखें

Zwigato को पीछे छोड़ रानी मुखर्जी की फिल्म ने लगाई छलांग, कमाए इतने करोड़