हैरतअंगेज मामला! ये कोई ऐसी-वैसी बिल्ली नहीं है, कीमत है लाखों में और चोरी हो गई है!

हैरतअंगेज मामला! ये कोई ऐसी-वैसी बिल्ली नहीं है, कीमत है लाखों में और चोरी हो गई है!

Cat Missing

Cat Missing

Cat Missing: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गुम हुई बिल्ली की शिकायत एसएसपी से की गई है. बिल्ली के मालिक ने बताया कि उसने बिल्ली को बुलंदशहर से हैदराबाद भेजा था. लेकिन 2 माह बीत जाने के बाद भी ट्रांसपोर्ट कंपनी बिल्ली के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.   

जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के रहने वाले मोहम्मद आलम ने हैदराबाद के एक शख्स को डेढ़ लाख रुपये में बिल्ली बेची थी. जिसे दिल्ली से हैदराबाद भेजा जाना था. लेकिन अब तक बिल्ली हैदराबाद नहीं पहुंची. दो माह बीत जाने के बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी बिल्ली की कोई जानकारी नहीं दे रही है. इससे परेशान होकर बिल्ली के मालिक ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा और बिल्ली के बरामद करने की गुहार लगाई. 

बिल्ली की कीमत है डेढ़ लाख रुपये (The cost of the cat is Rs 1.5 lakh)

पीड़ित ने अपनी शिकायत में एसएसपी को बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक अनस ने कई बार उनसे बिल्ली के बारे में बात की. अनस ने बिल्ली न मिलने पर उन्हें आधे रुपये देने की भी बात कही. लेकिन बाद में ट्रांसपोर्ट मालिक ने उनका फोन पिक करना बंद कर दिया.  पीड़ित ने बताया बिल्ली World cat federation Germany में रजिस्टर्ड है और उसकी कीमत 1.50 लाख रुपये है. सभी दस्तावेज और ट्रांस्पोर्ट मालिक की फोन रिकार्डिंग उसके पास है. 

दो माह से बिल्ली का कोई पता नहीं लग पाया है (There is no trace of the cat since two months)

बिल्ली के मालिक ने 3 मार्च को ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी भगवान सिंह को दिल्ली से हैदराबाद भेजने के लिए बिल्ली को सौंपा गया. फोन पर ऑनेस्ट पैट कंपनी के ओनर अनस से फोन पर बात भी कराई. अनस ने बताया कि रात 10 बजे वाली ट्रेन से बिल्ली को लोड कर हैदराबाद भेज दिया जाएगा. लेकिन अबतक उसे बिल्ली नहीं मिल पाई है. कंपनी मालिक और उसने फोन नहीं उठाया और कर्मचारी भगवान सिंह से जब फोन पर बात हुई तो उसने कहा कि बिल्ली आपकी खो गई है.  

यह पढ़ें:

प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, चालक समेत 4 की मौत; 4 घायल

Ayodhya: पुजारी की आत्महत्या फेसबुक पर LIVE, सुसाइड से पहले कहा- पुलिसकर्मी मांग रहे 2 लाख रुपए घूस

मंदिर पर इस्लामिक झंडा फहराने वाला प्रधान गिरफ्तार, भेजा जेल