सौतेले बाप ने बेटी का किया सौदा, बीच सड़क वाहनों पर सिर पटकती रही मां

सौतेले बाप ने बेटी का किया सौदा, बीच सड़क वाहनों पर सिर पटकती रही मां

Stepfather made a deal with the Daughter

Stepfather made a deal with the Daughter

कौशांबी में एक महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। महिला सड़क पर ट्रैफिक रोककर(stopping traffic) वाहनों पर सिर पटक कर चीखती-चिल्लाती रही। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को उसके पति समेत पकड़ कर थाने ले आई। महिला का आरोप है, उसके पति ने अपनी सौतेली बेटी(step daughter) का सौदा कर उसका जबरन निकाह करा दिया। पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

पहले पति की मौत के बाद की दूसरी शादी / second marriage after first husband's death

करारी थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी हमीदा ने पहले पति की मौत के बाद दूसरी शादी मोहम्मद शरीफ कर ली थी। पहले पति से हमीदा को एक बेटी रूबी है। जिसकी मौजूदा समय में उम्र 13 साल है। हमीदा का आरोप है कि इसके बाद भी मोहम्मद शरीफ ने रूबी का निकाह रुपए लेकर समदा गांव के 34 साल के मुन्ना नाम के व्यक्ति से कर दिया। रविवार को उसने पाल चौराहे के पास बेटी को मुन्ना को सौंप दिया। मुन्ना उसे लेकर कहीं चला गया है।

महिला पति से बेटी काे वापस लाने की जिद पर अड़ी / Woman adamant on bringing daughter back from husband

हमीदा को मामले की जानकारी हुई, तो वह भागते हुए सिराथू मंझनपुर रोड स्थित पाल चौराहे पर पहुंची। मगर, हमीदा के पहुंचने से पहले उसकी बेटी को लेकर मुन्ना फरार हो चुका था। मोहम्मद शरीफ मौके पर उसे मिल गया। महिला सड़क पर झगड़ा कर बेटी को वापस लाने की जिद पर अड़ गई। पति की हीला-हवाली पर उसने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया।

सड़क पर ट्रैफिक रोका, समझाने पर भी नहीं मानी / Traffic stopped on the road, did not agree even after explaining

हंगामा कर रही हमीदा ने सड़क पर ट्रैफिक को रोक दिया। सामने पड़ने वाले वाहनों पर सिर पटक कर जाने देने की बात कहने लगी। इसी बीच किसी राहगीर ने पूरे मामले का मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नकाब पहने महिला सड़क के बीच खड़े एक ट्रैक्टर पर सिर पटक कर चीख रही है। कुछ लोग उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं। बावजूद इसके महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा।

बातचीत कर सुलझाया जाएगा विवाद / Dispute will be resolved through talks

इंस्पेक्टर मंझनपुर संतोष शर्मा ने बताया कि पुलिस महिला और उसके पति को लेकर थाने आई है। दोनों के बीच के विवाद को समझने की कोशिश की जा रही है। महिला की शिकायत के अनुसार आरोपी मुन्ना को पकड़ने के लिए थाना पुलिस गई है। जल्द ही मामले में बातचीत कर विवाद सुलझाने की कोशिश की जाएगी। यदि महिला कोई तहरीर देती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह पढ़ें:

डॉक्टर की नाबालिग बेटी से हुक्का बार में रेप, दांत से काटकर दी यातनाएं; 8 पर FIR

चलती कार में आतिशबाजी! मर्सिडीज की विंडो से लटक हुड़दंगियों ने जलाए पटाखे

22 सालों से होली पर पत्नी मायके नहीं जा पाई, बहुत गुस्से में है; पुलिसकर्मी ने छुट्टी के लिए SP को लिखी गजब चिट्ठी, कहा- इस बार तो मुझे भी जाना पड़ेगा