दुकानदार ने फंदा लगाकर की अपनी जीवनलीला समाप्त
- By Arun --
 - Friday, 30 Jun, 2023
 
                        The shopkeeper ended his life by hanging
सिरमौर:जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के सराहां बाजार में एक दुकानदार ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सराहां बाजार में दुकान चलाने वाला विनीत अग्रवाल कुछ समय से परेशान चल रहा था। देर शाम उसने दुकान में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बीच उसके परिजनों ने देखा कि दुकान बंद है, फिर वह घर के रास्ते से दुकान के भीतर पहुंचे। जहां विनीत अग्रवाल फंदे पर लटका मिला।
इसकी सूचना परिवार के अन्य लोगों को दी गई। साथ ही पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के शव गृह में रखवाया। शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। पच्छाद पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने घटना की पुष्टि की है।