चौदहवीं विधानसभा का नवम सत्र 98% उत्पादकता के साथ सम्पन्न – विधानसभा अध्यक्ष

Assembly Speaker Kuldeep Singh Pathania
शिमला। Assembly Speaker Kuldeep Singh Pathania: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने सत्र की समाप्ति के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि चौदहवीं विधानसभा का नवम सत्र अपेक्षा के अनुरूप अत्यंत सफल और सार्थक रहा।
यह सत्र 18 अगस्त से शुरू होकर 02 सितम्बर, 2025 तक चला और कुल 12 बैठकें आयोजित की गईं। इस दौरान सदन की कार्यवाही लगभग 59 घंटे चली और सत्र की उत्पादकता 98 प्रतिशत रही।
सत्र के पहले दिन सदन ने पूर्व विधायक स्व. गणेश दत्त भरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अध्यक्ष ने बताया कि सत्र के दौरान सरकार द्वारा कुल 690 प्रश्नों (509 तारांकित और 181 अतारांकित) के उत्तर दिए गए। इसके अतिरिक्त, नियम 62 के तहत 12, नियम 63 के अंतर्गत 01, नियम 101 के तहत 07, नियम 102 के तहत 01, नियम 130 के तहत 06 तथा नियम 324 के तहत 12 विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि सत्र में दो दिन गैर सरकारी कार्य दिवस (21 और 28 अगस्त) के लिए निर्धारित किए गए। साथ ही 09 सरकारी विधेयक चर्चा उपरांत पारित किए गए और 47 समिति प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखे गए। शून्यकाल के दौरान 43 विषयों पर चर्चा हुई।
अध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस सत्र के दौरान प्रदेश के विभिन्न सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों के 1118 विद्यार्थियों ने सदन की कार्यवाही देखी, जो युवाओं की लोकतांत्रिक प्रणाली के प्रति आस्था और जिज्ञासा को दर्शाता है।
उन्होंने पिछले सत्र की तुलना करते हुए कहा कि तब 15 बैठकें आयोजित हुई थीं, जिनमें कार्यवाही लगभग 73 घंटे चली थी और उसकी उत्पादकता 110 प्रतिशत रही थी। उस दौरान 1134 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई थीं।
सत्र की सफलता के लिए अध्यक्ष ने सदन के नेता ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, उपाध्यक्ष विनय कुमार, सभापति तालिका के सदस्यों सहित सभी माननीय सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने विधानसभा सचिवालय, राज्य सरकार के अधिकारियों-कर्मचारियों और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों का भी आभार जताया।
अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया ने विधानसभा की कार्यवाही को जनता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए वे प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकारों के आभारी हैं।
इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को आगामी शारदीय नवरात्र, दशहरा और दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।