'द कोणार्क एकेडमी', लाडवा में दीपावली पर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया
BREAKING
हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल; इन IAS अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी, सरकार ने अतिरिक्त कार्यभार दिया, यहां देखिए पूरी लिस्ट पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें

'द कोणार्क एकेडमी', लाडवा में दीपावली पर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया

Ladwa organized various activities on Diwali

Ladwa organized various activities on Diwali

Ladwa organized various activities on Diwali: 'द कोणार्क एकेडमी',  लाडवा में दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 को दीपावली पर्व के उपलक्ष में सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। दीया सजाना, रंगोली, तोरण, शुभकामना कार्ड बनाना आदि । सभी सदनों के विद्यार्थियों ने पूर्ण उत्साह से बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

 इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । विद्यार्थियों ने हिंदी भाषण, कविता, भजनों की प्रस्तुति द्वारा अनूठा समाँ बाँध दिया । कला विभाग व संगीत विभाग के अध्यापकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति ने भाव-विभोर कर दिया।

 धनतेरस, गोवर्धन पूजा व नृत्य नाटिका द्वारा दीपावली मनाने के उद्देश्यों को उजागर किया गया । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को ''स्वच्छ दीपावली, खुशहाल दीपावली'' मनाने का संदेश दिया गया। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती अंजनी सिंह जी व विद्यालय प्रमुख श्री एस. एस. शर्मा जी ने अपने संबोधन में सभी को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी । उन्होंने पटाखा मुक्त दीपावली मनाने व श्री रामचंद्र, श्री कृष्ण और अनेक महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। कुल मिलाकर कार्यक्रम मनोरंजन, प्रेरणादायक, परंपराओं से परिचित कराने व स्वस्थ मानसिकता का विकास करने में सक्षम रहा।