सिंदूर उजाड़ने वालों को भारतीय सेना ने ‘‘आप्रेशन सिंदूर’’ से करारा जवाब दिया : पंडित मोहन लाल बड़ौली

Operation Sindoor Live Update
ऑप्रेशन सिंदूर आतंकवाद के समूल नाश का संकल्प : बड़ौली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना पर देशवासियों को भरोसा : बड़ौली
हम सभी को भारतीय सेना पर गर्व है : बड़ौली
चंडीगढ़, 7 मई। Operation Sindoor Live Update: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि भारतीय सेना ने ‘‘आप्रेशन सिंदूर’’ चलाकर माता-बहनों के सिंदूर को उजाड़ने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का संकल्प आतंकवाद का समूल नाश करना है। ऑप्रेशन सिंदूर इसी संकल्प का हिस्सा है। श्री बड़ौली ने कहा कि 6-7 अप्रैल की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में दहशतगर्दों के नौ ठिकानों को तबाह कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए परिवारों के साथ न्याय किया है। बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री बड़ौली ने आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें हमारी सेना पर गर्व है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी संजय आहुजा भी उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ और दूरदर्शी नेतृत्व में भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना पर देशवासियों को पूरा भरोसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सशक्त और मजबूत हो रहा है। आप्रेशन सिंदूर मजबूत होते भारत की पहचान है। भारत की सेना ने अपनी ही जमीन पर ऑप्रेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में साजिश के तहत आतंकियों ने धर्म को टारगेट कर निर्दोष लोगों की हत्या की थी। इससे देश के लोगों में आक्रोश था। 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संदेश और भरोसा दिया था कि आतंकियों और उन्हें पालने पोसने वालो को मिट्टी में मिलाया जाएगा। श्री बड़ौली ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में उन नौ ठिकानों को टारगेट किया जहां से आतंकी ट्रेनिंग लेते थे।
पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि पहलगाम की घटना से भारत के 140 करोड़ लोगों में आक्रोश था। लोगों को पूरा भरोसा था कि मोदी सरकार आतंकियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी। उन्होंने कहा कि ऑप्रेशन सिंदूर इसी कड़ी का हिस्सा है। मोदी सरकार ने अपने वादे को पूरा किया और हमारी सेना ने 25 मिनट में ऑप्रेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बड़ौली ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बढ़ती भारत की ताकत का पूरी दुनिया को पता चला गया है। प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। विश्व को यह भी मालूम हो गया है कि पाकिस्तान आतंकियों को पालने पोषने और छिपाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत की सेना ने साहसिक निर्णय लिया और आतंकियों को कड़ा सबक सिखाया है।