पुलिस ने ई रिक्शा चोरी के मामले में आरोपी को किया काबू

Police arrested the accused in the case of e-rickshaw theft

Police arrested the accused in the case of e-rickshaw theft

पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी किया ई रिक्शा और दो अन्य मोटर साइकिल भी बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police arrested the accused in the case of e-rickshaw theft: यूटी साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस ने ई रिक्शा चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हल्लो माजरा के रहने वाले 39 वर्षीय सतनाम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए ई रिक्शा के अलावा दो चोरी के मोटर साइकिल भी बरामद किए है। आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया।अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि एरिया से ई रिक्शा चोरी करने वाला आरोपी सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।और पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया। थाना पुलिस की टीम ने इससे पहले स्नैचिंग,लूटमार, हत्या का प्रयास,हत्या और अन्य आपराधिक वारदातों के अलावा नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों की लगातार धरपकड़ कर रिकवरी भी की है।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार हल्लो माजरा निवासी शिकायत कर्ता संदीप ने पुलिस को बताया था कि 16 अगस्त रात करीब साढ़े 11 बजे ई रिक्शा चोरी हो गया था। पुलिस ने मामले में तुंरत कारवाई की थी।