पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया को बड़ा झटका; मोहाली कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका, फिलहाल जेल में ही रहना होगा, पढ़ें

Mohali Court Rejected Bikram Majithia Bail Breaking News
Bikram Majithia Bail Reject: पंजाब के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को बड़ा झटका लगा है। मोहाली कोर्ट ने बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है। लंबी बहस के बाद कोर्ट ने मजीठिया को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा कि जांच अभी चल रही है और आरोप गंभीर हैं। ऐसे में जमानत नहीं दी जा सकती। फिलहाल बिक्रम मजीठिया को कोर्ट से राहत न मिलने के चलते अभी जेल में ही रहना होगा। वह नाभा जेल में बंद हैं।
विजिलेंस ने किया था गिरफ्तार
मोहाली कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करते हुए मजीठिया ने लगभग 600 पन्नों की दलील पेश की। जिस पर लंबी बहस चली, मगर मजीठिया को राहत नहीं मिल पाई। माना जा रहा है कि, मोहाली कोर्ट से झटका लगने के बाद बिक्रम मजीठिया पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का रुख करेंगे। ज्ञात रहे कि, पंजाब विजिलेंस ने 25 जून को अमृतसर स्थित मजीठिया के आवास पर छापेमारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई है।