चंडीगढ़ में बिल्डिंग उल्लंघनों पर कार्रवाई, सेक्टर 26 स्थित एससीओ नंबर 25 सील

Action taken on building violations in Chandigarh

Action taken on building violations in Chandigarh

Action taken on building violations in Chandigarh- चंडीगढ़I चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा बिल्डिंग नियमों के उल्लंघन पर सख़्त कार्रवाई करते हुए सोमवार को सेक्टर 26 स्थित एससीओ नंबर 25 (सांता क्लब एवं ब्लू एस्टेट) को एस्टेट ऑफिस, यू.टी. चंडीगढ़ के प्रवर्तन विंग द्वारा सील कर दिया गया। यह कार्रवाई एसडीएम (पूर्व) द्वारा जारी आदेशों के तहत की गई, जो कि एस्टेट ऑफिसर, यू.टी. चंडीगढ़ की शक्तियाँ प्रयोग कर रहे थे।

प्रशासन के अनुसार, उक्त परिसर में भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन पाया गया था, जिसके चलते यह कड़ा कदम उठाया गया।

वहीं दूसरी ओर, प्रशासन ने यह भी जानकारी दी है कि सेक्टर 7 स्थित एससीओ नंबर 33 के स्वामी/अधिवासी ने स्वेच्छा से अपने स्तर पर निर्माण उल्लंघनों को तोड़कर हटा दिया है, जिससे उन्हें किसी प्रशासनिक कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ा।