The child blew 35 lakh rupees from the bank, see how the crime was carried out

बच्चे ने बैंक से उड़ाए 35 लाख रुपये, देखें कैसे दिया वारदात को अंजाम

The child blew 35 lakh rupees from the bank, see how the crime was carried out

The child blew 35 lakh rupees from the bank, see how the crime was carried out

पटियाला। पंजाब के पटियाला में बुधवार को चौंकाने वाली घटना सामने आई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पटियाला मेन शाखा से 10-15 साल का एक बच्चा 35 लाख रुपए से भरा बैग लेकर रफू चक्कर हो गया। लाखों रुपए की यह राशि बैंक के बाहर लगे एटीएम में डालने के लिए रखी थी। बैग गायब मिलने पर बैंक में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में बैंक में लगे सीसीटीवी चैक किए गए और वारदात की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही स्क्क सिटी वजीर सिंह पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन के बाद एसपी ने बताया कि सुबह साढ़े 11 बजे के करीब एक नाबालिग बालक बैंक में आया था और यहां से 35 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया। इससे पहले उसने 15-20 मिनट तक बैंक में रेकी की। जैसे ही मौका मिला, बैग लेकर फुर्र हो गया।

एसबीआई में जिस तरह से वारदात की गई है, वह एक सोची समझी साजिश थी। बच्चा भी किसी कुख्यात चोर गिरोह का सदस्य लग रहा है। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की है और रुपए का बैग लेकर निकले नाबालिग की तलाश की जा रही है। बताया गया कि बच्चा बैंक में अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ 25 साल का एक दूसरा युवक भी दिखाई दे रहा है। एसपी ने बताया कि पुलिस की कई टीमें जांच में लगी हैं। फिलहाल रुपए लेकर भागे बालक का पता नहीं लगा है।