हरियाणा में कड़ाके की ठंड, कोहरा: कई जिलों में कोल्ड डे, 3 जनवरी तक ऑरेंज अलर्ट जारी
- By Gaurav --
- Saturday, 03 Jan, 2026
Severe cold and fog in Haryana: Cold day in many districts, orange alert issued
हरियाणा में नववर्ष का आगाज घने कोहरे, हल्की बारिश और हाड़कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड के साथ हुआ। पूरे दिन तेज सर्द हवाओं और बादलवाही के कारण प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही।
हिसार, करनाल, अंबाला, रोहतक, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, पानीपत, सिरसा, चरखी दादरी और यमुनानगर में दिन का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
नूंह और पानीपत सबसे ठंडे, नारनौल में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री
मौसम विभाग के अनुसार, दिन के समय सबसे कम तापमान नूंह और पानीपत में 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि भिवानी में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा।
रोहतक में बीते 24 घंटों के दौरान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, नारनौल में रात्रि तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्रदेश में सबसे कम रहा।
3 जनवरी तक कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश में 3 जनवरी तक कोल्ड डे की स्थिति बने रहने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बुधवार रात मौसम में बदलाव देखने को मिला। रात करीब 2 बजे के बाद कई इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश दर्ज की गई।
फसलों को फायदा, ठंड का असर बढ़ा
हालांकि दिसंबर 2025 में बारिश नहीं हुई थी और न ही रात के तापमान का कोई रिकॉर्ड टूटा, लेकिन जनवरी के पहले दिन हुई यह बारिश गेहूं और सरसों जैसी रबी फसलों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है। दूसरी ओर, बारिश के बाद ठंड का असर और बढ़ गया है। लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।
प्रदूषण स्तर में सुधार
सुबह के समय कई क्षेत्रों में घने कोहरे का असर देखा गया। हल्की बारिश और बूंदाबांदी के चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में प्रदूषण स्तर में भी सुधार दर्ज किया गया है, जिससे हवा की गुणवत्ता पहले की तुलना में बेहतर हुई है।