Terrible fire in Kisan Mandi near Mehatpur, goods worth two lakhs burnt to ashes
BREAKING
हरियाणा में HCS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी; किस अफसर को अब क्या चार्ज मिला, यहां एक नजर में देख लीजिए पूरी लिस्ट चमत्कार! मौत बस छूकर निकल गई; कलेजा कंपा देगा केरल का यह भयानक वीडियो, कुछ फासले से ट्रक के नीचे कुचलने से बची युवती पाकिस्तान अपना 'सेना मुख्यालय' रावलपिंडी से हटा रहा; भारत की एयर स्ट्राइक का सदमा, यहां नूर खान एयरबेस को भारतीय मिसाइल ने उड़ाया केंद्र सरकार का बहुत बड़ा फेरबदल; 40 IAS और 26 IPS अफसर बदले, चंडीगढ़ आए 3 नए अफसर, जानिए किसका हुआ तबादला? धिक्कार है ऐसी औलाद पर; चांदी के कड़ों के लिए मां की चिता पर लेट गया बेटा, शव लिए खड़े रहे लोग, बोला- नहीं होने दूंगा अंतिम संस्कार

मेहतपुर के पास किसान मंडी में आग लगने से दो लाख का सामान जलकर हुआ राख

Terrible fire in Kisan Mandi near Mehatpur, goods worth two lakhs burnt to ashes

Terrible fire in Kisan Mandi near Mehatpur, goods worth two lakhs burnt to ashes

ऊना:मेहतपुर दो टंकियों, किसान मंडी के पास शनिवार सुबह आग लगी। जिससे करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कुछ प्रवासी लोग रजाई बनाने का काम करते थे। अस्थाई रूप से बनाई दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया है। दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर काबू पाया। आस पास एरिया में आग लगने से बचाई गई। कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मेहतपुर पुलिस थाना के प्रभारी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर के आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

यह था पूरा मामला

शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे मैहतपुर किसान मंडी के वाहर रायपुर सड़क मार्केट में रजाई वनाने की अस्थाई शैड में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें तथा धुआं काफी दूर से दिखाई दे रहा थी। आग से शैड में रखा समान तैयार रजाईयां,रुई,सलाई मशीन ,दो पुरानी विजली की मोटरें,खाली सिलेंडर,खाली रेहडियां ,मोबाईल फोन जल कर राख हो गए।

दुकान में सो रहा था मोमन नाम का व्‍यक्ति

दुकान का मालिक मोहन मोहम्मद असलम, निवासी गांव हिताउला ,जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह सब्जी बेचने का काम भी करता है। जिस समय आग लगी वह सब्जी लेने के लिए वाहर गया हुआ था। उस दुकान में एक मोमन नाम का व्यक्ति सो रहा था जैसे ही आग लगी वह वाहर निकल गया।

मौके पर इकट्ठे हुए लोगों ने पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को सूचित किया। कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच गई।उस समय तक लगभग पूरा सामान जल चुका था। दमकल विभाग की टीम ने आग की घटना से करीब दो लाख रुपए का नुकसान आंका हैं।

तीन साल पहले भी इसी दुकान में लगी थी आग

इस दुकान में लगभग तीन साल पहले आग लग चुकी है। उस समय भी काफी नुकसान हुआ था। दुकान के साथ बिजली का ट्रांसफार्मर और असलहे की दुकान भी है। गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंचीं अन्यथा काफी नुकसान सकता था। सूचना मिलते ही मैहतपुर पुलिस थाना के एसएचओ मनोज कौंडल टीम के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दुर्घटना का जायजा लेने के बाद मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी हैं। वहीं, जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस आग की घटना की गहनता से जांच में जुटी हैं।