यही समय है… सही समय है…, जाग जाओ, एक हो जाओ
This is the time… the right time…, wake up, unite
बागेश्वर महाराज ने सनातन प्रेमियों से किया आह्वान
मलूक पीठाधीश के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री साहब सिंह सैनी पहुंचे यात्रा में
उदयपुर रियासत के लक्ष्य राज सिंह यात्रा में हुए शामिल
पलवल। दयाराम वशिष्ठ: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में दिल्ली से वृंदावन जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का चौथा पड़ाव हरियाणा के पलवल जिला मुख्यालय में हुआ। बागेश्वर महाराज ने कहा कि यही वह समय है जब सभी सनातन प्रेमी एक होने के लिए उठ खड़े हो। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि अब समय आ गया है जब सभी सनातन प्रेमी एक होकर अपने धर्म की रक्षा करें। लाखों की संख्या में सनातन प्रेमी इस पदयात्रा में महाराज जी के कंधे से कंधा मिलाकर कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। यात्रा में रात में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अलावा मलूक पीठाधीश राजेंद्र दास महाराज, गोरेलाल कुंज श्री धाम वृंदावन के महंत पूज्य किशोरदास महाराज तीसरे दिन की यात्रा में शामिल हुए। नायब सिंह सैनी ने कहा कि बागेश्वर महाराज सभी को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रहे हैं, यह हम सबके लिए गर्व का अनुभव करता है। यात्रा में बद्रीनाथ वाले बालक योगेश्वर दास महाराज एवं राजू दास महाराज लगातार चल रहे हैं। राघवदास महाराज मौनी बाबा भी यात्रा में शामिल रहे।

3 हजार साल पहले सिर्फ सनातन था, फिर सनातन का राज होगा: मलूक पीठाधीश
मलूक पीठाधीश्वर पूज्य राजेंद्र दास देवाचार्य महाराज ने कहा कि 3 हजार साल पहले सिर्फ सनातन धर्म था। आने वाला समय भी सनातन का होगा। उन्होंने कहा प्रत्येक हिंदू यह विचार करे कि हमारा धर्म क्यों सिमट गया महाराज श्री ने कहा कि हमने ही अपने धर्म को कमजोर किया है। यही वजह है कि हमारा धर्म घटता चला गया। उन्होंने कहा कि मेरा आंतरिक भाव है कि जल्द ही फिर से संपूर्ण विश्व में सिर्फ सनातन का ही राज होगा, क्योंकि अन्य पंथों के लोग भी शांति की खोज में सनातन की तरफ आ रहे हैं।

धर्म को कभी पीठ न दिखाएं: गोरेलाल कुंज महंत
श्री धाम वृंदावन के गोरी लाल कुंज के महंत पूज्य किशोर दास महाराज ने कहा कि धर्म को कभी पीठ नहीं दिखाना चाहिए। सभी धर्म प्रेमी अपने धर्म की रक्षा के लिए एकजुट हो। भगवान की प्रेरणा से ही बागेश्वर महाराज सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। सभी धर्म प्रेमियों को भगवान का कार्य मानकर जुड़ जाना चाहिए।3

सनातन की सुनामी की लहर सबके भीतर उठे:दीपांकर महाराज
पिछले एक हजार दिनों से यात्रा कर रहे दीपांकर महाराज ने कहा कि यह सनातन की सुनामी है इसकी लहर हर सनातनी के भीतर उठनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का पल इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। नियति ने आप सबको इसके लिए चुना है। सड़क का संदेश सत्ता तक पहुंचे। टीवी में यात्रा देखने वालों से भी आग्रह है कि वह बाहरआए।
सनातनी रोम रोम भारत को समर्पित करे: सुदामा कुटी महाराज
श्री धाम वृंदावन के सुदामा कुटी वाले महाराज ने यात्रा में शामिल होकर कहा कि आकाश मंडल से इस यात्रा को देवता भी देख रहे हैं। जो देश को भजता है वह देश का ही होता है।अर्थात जो देश को ही सर्वोच्च मानते हैं वे ही सच्चे सनातनी हैं। आज सभी सनातनी घोषणा करें कि उनका रोम रोम भारत के लिए समर्पित रहेगा। यह यात्रा किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि संपूर्ण सनातनी समाज की है।

महाराज श्री ने सोए हिंदुओं में चेतना जगाई है: टी राजा
आंध्र प्रदेश के टाइगर राजा के नाम से विख्यात राजनेता ने यात्रा में शामिल होकर महाराज श्री का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि बागेश्वर महाराज सोए हुए हिंदुओं को जगाकर उनमें चेतना लाने का कार्य कर रहे हैं। महाराज श्री का यह कार्य लोग याद रखेंगे। आज सही समय है कि लोग जागे और इस यात्रा से जुड़े तथा यात्रा का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं। हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए जो प्रेरणा दी जा रही है वह प्रेरणा सबके भीतर होनी चाहिए।
साध्वी प्राची देवी, काजल हिंदुस्तानी, गायिका अंजलि ने भी यात्रा में दी हाजिरी
साध्वी प्राची देवी ने यात्रा में अपनी हाजरी लगाते हुए कहा कि एक युवा संत ने देश के 80 करोड़ हिंदुओं को एक करने की आवाज लगाई है। अब हमारा दायित्व है कि हम उस आवाज को आगे बढ़ाएं। इस यात्रा में जानी-मानी भजन गायिका अंजलि भी शामिल हुई वहीं कट्टर हिंदुत्व वादी काजल हिंदुस्तानी ने भी यात्रा में उपस्थिति दर्ज कराई। हर रोज देश के जाने-माने कलाकार, खेल प्रेमी, राजनेता, समाजसेवी यात्रा में शामिल हो रहे हैं।
चौथे दिन की यात्रा सिख समाज को समर्पित
सिखों के नवे गुरु तेग बहादुर महाराज की 350 वीं जयंती होने पर चौथे दिन की यात्रा सिख समाज को समर्पित की गई। पलवल के पहले बघौला में सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल बागेश्वर महाराज की यात्रा में आया और उनका स्वागत किया। बागेश्वर महाराज को सिखों का प्रतीक साफा बांधा गया। काफी देर तक सिख समाज के लोग यात्रा में चलते रहे। सतनाम वाहेगुरु का उद्घोष होता रहा।
और जब बागेश्वर महाराज का आशीर्वाद मिलने से गदगद हुए श्रद्धालु
पदयात्रा जैसे जैसे वृन्दावन की ओर बढ़ रही है वैसे ही पदयात्रियों का जोश देखने लायक है। सोमवार को बघौला में पदयात्रा के दौरान भारी भीड़ के बीच बघौला गांव की महिला सत्यवती बागेश्वर महाराज से मिलने के लिए सुरक्षाकर्मियों के समकक्ष गिड़गिड़ा रही थी। लेकिन वे उन्हें आने नहीं दे रहे थे। अचानक बागेश्वर महाराज की नजर सत्यवती की ओर गई और उन्हें मिलने का इशारा किया महाराज से आशीर्वाद लेने के बाद सत्यवती के खुशी का कोई ठिकाना नहीं।