Teacher sent objectionable messages to the student

शिक्षक ने छात्रा को भेजे आपत्तिजनक मैसेज, अब हुआ सस्पेंड

Teacher-Masses

Teacher sent objectionable messages to the student

Teacher sent objectionable messages to the student : फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद में एक कलयुगी अध्यापक ने छात्रा को अश्लील मैसेज (obscene message to girl student) भेजे। जिसके आरोप में संस्कृत टीचर बबरूभान को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड (Teacher Babrubhan suspended by the education department) कर दिया है। ग्रामीण उसके खिलाफ कार्रवाई को अड़े थे। ग्रामीणों ने चंडीगढ़ रोड जाम (Chandigarh road jam) कर दिया था। ग्रामीणों का दबाव बढ़ता देख (Seeing the increasing pressure of the villagers) कर आरोपी शिक्षक को निलंबित (accused teacher suspended) कर दिया गया है। उसके खिलाफ छात्रा के परिजनों की शिकायत पर जेजे एक्ट और पोक्सो एक्ट मे केस दर्ज है।

मोबाइल पर भेजे थे छात्राओं को आपत्तिजनक मैसेज / Objectionable messages were sent to girl students on mobile

जानकारी के अनुसार भूना खंड के एक गांव के सरकारी स्कूल के संस्कृत के शिक्षक बबरूभान ने कुछ छात्राओं को मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक मैसेज किए। इन पर विवाद हुआ। ग्रामीणों ने इसको लेकर टीचर को दो-तीन बार टोका गया। शिक्षक ने इसके लिए माफी भी मांगी। इसके बाद मामला शांत हो गया।


छात्रा ने कराया शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज / Student filed a case against the teacher

बबरूभान पर आरोप है कि अब फिर से उसने एक छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेज दिया। छात्रा के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसके बाद से ही ग्रामीण उसके खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। अब शिक्षक बबरूभान को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है।

शिक्षक की हरकतों से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल पर लगाया ताला / Angered by the antics of the teacher, the villagers locked the school

ग्रामीणों ने 9 दिसंबर को शिक्षक की हरकतों पर रोष प्रकट करते हुए स्कूल पर ताला जड़ (lock the school) दिया था। अध्यापकों को वहां से चलता कर दिया था। आरोपी शिक्षक भी गांव से चला गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने 12 दिसंबर तक का अल्टीमेटम (Ultimatum till 12 December) दिया था। 12 दिसंबर को शिक्षा विभाग की एक टीम जांच के लिए स्कूल पहुंची। वहां पर ग्रामीणों से नोक झोंक हुई। इसके बाद मंगलवार को ग्रामीणों ने चंडीगढ रोड पर जाम (jam on chandigarh road) लगा दिया था। घटना की सूचना पाकर डीएसपी जुगलकिशोर  (DSP Jugalkishore) मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने ग्रामीणों को शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था। बुधवार को आरोपी टीचर बबरूभान (Teacher Babrubhan) को शिक्षा विभाग द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है।