प्रदेश उच्च न्यायालय चार न्यायाधीशों ने शपथ ली।
BREAKING
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से भारी तबाही; अचानक आए सैलाब में कई घर तहस-नहस, बाढ़ में लोगों के बह जाने की सूचना चंडीगढ़ में RSS दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी; आसपास पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई, कई जवानों की तैनाती, छानबीन की जा रही CM नायब सैनी साइकिल से हरियाणा विधानसभा पहुंचे; स्पीकर, मंत्री और विधायक भी साइकिल से आए, मानसून सत्र का आज तीसरा दिन चंडीगढ़ सेक्टर-20 मार्केट में शोरूम बिल्डिंग में लगी आग; दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, घटना से दहशत में आए लोग, माली नुकसान दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड; 12 अन्य ठिकानों पर भी छापे, इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी का बड़ा एक्शन

प्रदेश उच्च न्यायालय चार न्यायाधीशों ने शपथ ली।

State High Court

State High Court

( अर्थ प्रकाश/ बोम्मा रेडड्डी)

 विजयवाड़ा : State High Court: (आंध्राप्रदेश) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी  ने यहां प्रदेश उच्च न्यायालय के नए न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर ने नए न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई। किरणमयी मंडावा के शपथ ग्रहण के बाद कनपर्ती, हरिनाथ नुनेपल्ली, सुमति जगदम और न्यापति विजय को मुख्यमंत्री ने बधाई दी और गुलदस्ते सौंपे।

18 अक्टूबर को, भारत के राष्ट्रपति ने, भारत के मुख्य न्यायाधीश के साथ परामर्श के बाद, अतिरिक्त के रूप में चार वकीलों की पदोन्नति को अधिसूचित किया था

उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या 30 तक पहुँच गई। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 37 है।

शपथ ग्रहण में राज्य के गृह मंत्री तनेती वनिता, जल संसाधन मंत्री अंबाती रामबाबू, विधायक मल्लाडी विष्णु और वेल्लमपल्ली श्रीनिवास और उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण समारोह से पहले मु,मंत्री वायएत जगन मोहन रेड्डी ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की थी.

यह पढ़ें:

सीएम वाईएस जगन रेड्डी ने देवी कनक दुर्गा को रेशम की पोशाक भेंट की।

एशियाई खेलों के पदक विजेताओं ने सीएम वाईएस जगन से मुलाकात की

रामोजीराव हमें बंदूक की नोक पर धमकाया : मार्गादार्सी के सह-संस्थापक के बेटे की शिकायत