'मैरी क्रिसमस' का गाना 'नजर तेरी तूफान' रिलीज, कटरीना-विजय की केमिस्ट्री ने जीता दिल
BREAKING
पंजाब लोक भवन में नवकार महामंत्र महाजाप संपन्न, राज्यपाल कटारिया ने बताया गुणों की उपासना का मंत्र CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन

'मैरी क्रिसमस' का गाना 'नजर तेरी तूफान' रिलीज, कटरीना-विजय की केमिस्ट्री ने जीता दिल

Merry Christmas Song Nazar Teri Toofan Out

Merry Christmas Song Nazar Teri Toofan Out

Merry Christmas Song Out: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' 12 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर और टाइटल ट्रैक पहले ही रिलीज हो चुका था जिसने फिल्म को लेकर फैंस को एक्साइटेड कर दिया था. अब फिल्म का दूसरा गाना 'नजर तेरी तूफान' रिलीज हो गया है. गाने में कैटरीना कैफ और विजय थलापति का ऑनस्क्रीन रोमांस दिखाई दे रहा है. फैंस को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है.

'मैरी क्रिसमस' का दूसरा गाना 'नजर तेरी तूफान' सोलफूल मेलोडी और बेहतरीन लिरिक्स के साथ धूम मचा रहा है. मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती का कंपोज किया गया ये गाना ट्रेडिशनल और कंटेम्पररी म्यूजिक का खूबसूरत मिक्सचर है. कम्पोजीशन में प्रीतम का सिग्नेचर टच नजर आता है, जो म्यूजिक लवर्स के लिए एक शानदार एक्सपीरियंस है. इस गाने को पैपोन ने बहुत ही खूबसूरती से गाया है. 

ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जीत लेगी दिल

लिरिसिस्ट वरुण ग्रोवर के लिखे गए गाने 'नजर तेरी तूफान' के लिरिक्स और म्यूजिक अरेंजमेंट ने एक साथ मिलकर एक बेहतरीन गाना तैयार कर दिया है. 'मैरी क्रिसमस' की बात करें तो ये श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म है. फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आएगी. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रही है. फिल्म में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा काजमी, टीनू आनंद, अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे भी अहम किरदार अदा करते निभाते नजर आएंगे.

क्या है 'मैरी क्रिसमस' की कहानी?

'मैरी क्रिसमस' की कहानी की बात करें तो ये क्रिसमस की शाम पर दो अजनबियों की मुलाकात पर बेस्ड है. बेसुध रोमांस की एक रात बुरे ख्वाब में बदल जाती है और फिर कहानी की असल शुरुआती होती है.

यह पढ़ें:

Ira Khan और नुपुर शिखरे की शादी की तस्वीर आई सामने, दूल्हा-दुल्हन की ऐसी जोड़ी नहीं देखी होगी आपने

पहली जनवरी को 'डंकी' पर जमकर बरसे नोट, बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली 10वीं फिल्म

John Abraham ने नए साल पर मुंबई में खरीदा आलीशान घर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश