सोनाक्षी सिन्हा ने पूनम ढिल्लों को भेजा वेडिंग इन्वाइट, एक्ट्रेस ने दी बधाई, जहीर इकबाल को दे डाली ये चेतावनी!
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

सोनाक्षी सिन्हा ने पूनम ढिल्लों को भेजा वेडिंग इन्वाइट, एक्ट्रेस ने दी बधाई, जहीर इकबाल को दे डाली ये चेतावनी!

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding Invite: सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस लॉन्ग टाइम बॉडफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करने जा रही हैं. सोनाक्षी ने अभी तक शादी की खबरों को कंफर्म नहीं किया है. अब दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने सोनाक्षी और जहीर की शादी को कंफर्म कर दिया है. ये कपल 23 जून को शादी करने जा रहा है. पूनम ढिल्लों ने बताया कि सोनाक्षी ने उन्हें बहुत ही प्यारा शादी का कार्ड भेजा है.

सोनाक्षी और जहीर की शादी पर अब तक सभी ने चुप्पी साधी हुई है. सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस पर रिएक्ट नहीं किया है. इस बीच पूनम ढिल्लों ने उनकी शादी पर मुहर लगा दी है.

बहुत प्यारा है कार्ड

पूनम ढिल्लों ने इंस्टेंट बॉलीवुड से खास बातचीत में कहा- 'मैं सोनाक्षी को शुभकामनाएं देती हूं. बहुत प्यारा इनवाइट भेजा है उसने. मैं उसे तब से जानती हूं जब से वो छोटी सी बच्ची थी. उसकी पूरी जर्नी देखी है तो भगवान करे बहुत खुश रहे. वो बहुत ही प्यारी लड़की है तो मैं उसके लिए खुशी की कामना करती हूं.'

जहीर को दी वॉर्निंग

हंसते हुए जहीर के लिए पूनम ढिल्लों ने कहा- 'प्लीज उसे खुश रखना जहीर, याद रखना बहुत प्यारी बच्ची है. बहुत प्रीशियस है हम सबको.'

शत्रुघ्न सिन्हा ने किया रिएक्ट

सोनाक्षी और जहीर की शादी का कार्ड ऑनलाइन लीक होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने रिएक्ट किया था. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा-मैं न तो उसकी शादी की खबर कंफर्म कर रहा हूं और न ही खंडन. समय ही बताएगा. उसे हमेशा मेरा आशीर्वाद मिलेगा. सोनाक्षी मेरी आंखों का तारा है. वह मेरी इकलौती बेटी है और मेरे बहुत करीब है. मैं एक प्राउड फादर हूं, क्योंकि पिछले कुछ सालों में वह एक एक्ट्रेस के तौर पर भी उभरी है. लुटेरा से लेकर दहाड़ और अब हीरामंडी तक, उसने एक शानदार एक्ट्रेस होने का परिचय दिया है.