SIU team caught illegal country liquor distillery in Dudar village of Mandi
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

SIU टीम ने पकड़ी मंडी के दूदर गांव में अवैध देसी शराब की भट्ठी

SIU team caught illegal country liquor distillery in Dudar village of Mandi

SIU team caught illegal country liquor distillery in Dudar village of Mandi

मंडी:मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने तहसील मंडी के दूदर गांव में दविश देकर अवैध देसी शराब की भट्ठी पकड़ी है। यह भट्ठी दूदर गांव के निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र नागू राम द्वारा चलाई जा रही थी। वहीं पकड़े गए आरोपी महेन्द्र सिंह का घर दूटर में ही है, लेकिन इसके मुख्य घर को बैंक द्वारा सील किया गया है। महेंद्र सिंह ने अपने घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर लैटर व टीनपोश कमरा बनाकर उसमें यह भट्ठी स्थापित की थी और खुद भी इसी में रहता है।

दबिश के दौरान पुलिस ने मौके से एक भट्टी, 03 पतीले, बाल्टियां, डिस्टीलेशन के लिए प्रयोग की जाने वाली प्लेट तथा पाईप व 5 लीटर तैयार शराब कैनी में बरामद की है। आरोपी के खिलाफ हि.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 39 में एफ. आई. आर दर्ज कर ली गई है और आगामी कार्यवाही पुलिस द्वारा अम्ल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि एएसपी मंडी सागर चंद्र ने की है।