सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब Punjab के नामी सिंगर गैरी संधू क्यों मांग रहे हैं माफी? देखिये पूरा माजरा

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब Punjab के नामी सिंगर गैरी संधू क्यों मांग रहे हैं माफी? देखिये पूरा माजरा

Singer Gary Sandhu apologizes after Sidhu Moose Wala murder

Singer Gary Sandhu apologizes after Sidhu Moose Wala murder

Sidhu Moose Wala Murder : बेहद ही कम समय में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जहां उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है तो वहीं साथ ही उनके हजारों चाहने वाले, उनके साथी सिंगर्स भी मातम में हैं| हर कोई सिद्धू मूसेवाला की यूं हत्या से मौत पर अपने-अपने दुखभरे विचार साझा कर रहा है| वहीं, सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद पंजाब के एक बेहद नामी सिंगर गैरी संधू ने तो माफी मांगी है| आखिर, गैरी संधू माफी क्यों मांग रहे हैं? जानिए...

दरअसल, सिद्धू मूसेवाला की मौत ने सिंगर गैरी संधू पर इस कदर प्रभाव डाला है कि उन्हें सब समझ आ गया है कि इस दुनिया में अहम-वहम सब बेकार है| कुछ साथ नहीं जाना है| सिर्फ अच्छे कर्म ही साथ जाने हैं| कुछ अपना नहीं है| बतादें कि, गैरी संधू ने इंस्टा पर स्टोरी लगाई है जिसमें उन्होंने लिखा है- ''सिद्धू के जाने के बाद मैं बहुत कुछ सीख गया हूं कि ये जिंदगी बहुत छोटी है, ऊपर वाले की मर्जी के बिना एक सांस भी ज्यादा नहीं आनी तो मैं-मैं किस लिए? इसलिए अगर मैंने कभी किसी इंसान से कुछ गलत कहा हो तो मैं माफी मांगता हूं। मुझे माफ करना''|

Singer Gary Sandhu apologizes after Sidhu Moose Wala murder
Singer Gary Sandhu apologizes after Sidhu Moose Wala murder

28 साल की उम्र में हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या  ....

ज्ञात रहे कि, 29 मई को 28 साल के सिद्धू मूसेवाला (Punjab Famous Singer Sidhu Moose Wala) की मानसा जिले के जवाहर गांव के नजदीक हत्या कर दी गई थी| कारों में सवार होकर आये बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी-छलनी कर डाला था| बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर साइड और सामने से कई राउंड फायर किये थे| स्थिति का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बदमाशों ने सिद्धू को सीट से हिलने तक का मौका नहीं दिया| सिद्धू सीट पर बैठे के बैठे रह गए| बतादें कि, सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मुख्य साजिशकर्ता है| सिद्धू मूसेवाला मर्डर की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही जिम्मेदारी ली है|

पंजाब पुलिस की रिमांड में लॉरेंस बिश्नोई...

फिलहाल, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस ने अपनी रिमांड में ले लिया है और उससे लगातार पूछताक्ष जारी है| पंजाब पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई की सात दिन की रिमांड मिली है| ध्यान रहे कि, पंजाब पुलिस बीते मंगलवार को दिल्ली पहुंची हुई थी| पंजाब पुलिस द्वारा दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड देने की अर्जी लगाई गई| जिसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाब पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड दे दी और इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लाया गया| यहां आने के बाद लॉरेंस बिश्नोई को मानसा की अदालत में पेश किया गया| जहां से पुलिस को सात दिन की रिमांड हासिल हुई|