Sidhu Moose Wala Murder Updates| सिद्धू मूसेवाला की हत्या में पाकिस्तानी एंगल, NIA की जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में बड़ा खुलासा; NIA की जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई, अकेले लॉरेंस गैंग ने नहीं...

Sidhu Moose Wala Murder Updates

Sidhu Moose Wala Murder Updates

Sidhu Moose Wala Murder Updates: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सिधु की हत्या को लेकर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिधु की हत्या में पाकिस्तानी एंगल का पता चला है। बताया जा रहा है कि, जिन हथियारों से सिद्धू की हत्या की गई। वह पाकिस्तान से सप्लाई हुए थे। पाकिस्तान के हामिद नाम के एक शख्स ने हथियार सप्लाई किए।

बताया जाता है कि, हामिद हथियारों का बड़ा सप्लायर है। दहशतगर्दों को हथियारों की सप्लाई करता है। उन्हें मदद पहुंचाता है। हामिद नाम का यह शख्स गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी बताया जा रहा है। पता चला है कि, गोल्डी बराड़ की हामिद से दुबई में हथियार सप्लाई करने की डील हुई थी। बतादें कि, सिद्धू मूसेवाला की हत्या में ग्लॉक-जिगाना और AK47 जैसी बंदूकें इस्तेमाल हुईं थीं।

29 मई को लॉरेंस गैंग ने की थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

ध्यान रहे कि, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई है। लॉरेंस बिश्नोई की प्लानिंग से ही उसके गैंग ने सिद्धू की हत्या की। 29 मई को सिद्धू को मानसा इलाके में मौत के घाट उतार दिया गया था। कारों में सवार होकर आए लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी-छलनी कर डाला था।

सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर साइड और सामने से कई राउंड फायर किए गए थे। हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने पूरी जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी बराड़ का कहना है कि, सिद्धू मूसेवाला में घमंड बहुत आ गया था। उसने हमारा कुछ नुकसान भी किया। इसलिए उसे मार दिया। फिलहाल, सिद्धू के आरोपी पकड़े जा चुके हैं। वहीं, दो को तो पंजाब पुलिस ने अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर ढेर कर दिया था।


यह भी पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का चौंकाने वाला खुलासा; बोला- नेता और कारोबारी खुद कहते हैं- धमकी दो, फिर पैसे भी देते हैं, ऐसा क्यों? ये भी बताया