मैंगो मेले के दूसरे दिन शो एंड टेल कंपीटिशन, चित्रकला तथा फेस पेंटिंग प्रतियोगिताएं की गई आयोजित

मैंगो मेले के दूसरे दिन शो एंड टेल कंपीटिशन, चित्रकला तथा फेस पेंटिंग प्रतियोगिताएं की गई आयोजित

मैंगो मेले के दूसरे दिन शो एंड टेल कंपीटिशन

मैंगो मेले के दूसरे दिन शो एंड टेल कंपीटिशन, चित्रकला तथा फेस पेंटिंग प्रतियोगिताएं की गई आयोजित

-प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को किया सम्मानित

पिंजौर/पंचकूला, 9 जुलाई- पिंजौर के यादवेंद्र गार्डन में पर्यटन निगम और बागवानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 29वें तीन दिवसीय मैंगो मेले के दूसरे दिन ट्राईसिटी के बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया।

शो और टेल कंपटीशन में ग्रुप ए के न्यू इंडिया हाई स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ग्रुप 8 के डीसी मॉडल स्कूल ने दूसरा स्थान तथा ग्रुप 4 के सतलुज पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

चित्रकला प्रतियोगिता में डीसी मॉडल स्कूल की के कानव खुराना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सतलुज पब्लिक स्कूल की दिया राणा ने दूसरा तथा दून पब्लिक स्कूल की थी टीया सोलथ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में डीसी मॉडल स्कूल सेक्टर 7 पंचकूला की फिजा एंड टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार दून पब्लिक स्कूल पंचकूला की ख़ुशी एंड टीम ने दूसरा तथा सॉलिटेयर इंटरनेशनल स्कूल की अमिशि एंड टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।