अमेरिका को डाक से सामान भेजना हुआ महंगा: टैरिफ 50% बढ़ने से भारतीय डाक विभाग ने बुकिंग रोकी, दवाइयों की सप्लाई प्रभावित
- By Gaurav --
- Thursday, 28 Aug, 2025

Sending goods to America by post has become expensive:
Kaithal to America: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद का असर आम लोगों तक पहुंच गया है। भारतीय डाक विभाग ने 25 अगस्त से अमेरिका जाने वाली अधिकांश डाक वस्तुओं की बुकिंग अस्थायी रूप से रोक दी है। यह कदम अमेरिका द्वारा टैरिफ 50 प्रतिशत बढ़ाए जाने के बाद उठाया गया है।
इस फैसले का सबसे ज्यादा असर दवाइयों की सप्लाई पर पड़ा है। कैथल जिले में रोजाना 8-10 लोग अमेरिका में रह रहे अपने परिजनों को डाक से दवाइयां भेजते थे। अब वे कोरियर सेवाओं का सहारा ले रहे हैं। डाक विभाग जहां 1000-1200 रुपए में सामान भेजता था, वहीं कोरियर कंपनियां 2000-2500 रुपए चार्ज कर रही हैं।
कैथल के मुख्य पोस्टमास्टर संजय सोनी के अनुसार, पिछले कई दिनों से कोई भी व्यक्ति अमेरिका के लिए दवाइयां बुक नहीं करा रहा है। हालांकि डाक विभाग पत्र, दस्तावेज और 100 अमेरिकी डॉलर तक के गिफ्ट आइटम भेजने की अनुमति दे रहा है।
अमेरिका ने भारत से आने वाले सामान पर टैरिफ 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 अगस्त से 50 प्रतिशत कर दिया है। साथ ही 800 डॉलर तक के सामान पर मिलने वाली सीमा शुल्क छूट भी समाप्त कर दी गई है। इससे पहले कम कीमत के सामान बिना कस्टम ड्यूटी के अमेरिका भेजे जा सकते थे