See How To Solve No SIM Card Error Problem in your phone

No Sim Card Error :  अगर आपके स्मार्ट फोन में भी आ रहा है नो सिम कार्ड एरर, तो जल्दी से करले ये सेटिंग वरना होगा बड़ा नुकसान 

See How To Solve No SIM Card Error Problem in your phone

See How To Solve No SIM Card Error Problem in your phone

No Sim Card Error : जबसे दुनियां में डिजिटल दौर बड़ा है तब से लोगों के लिए दूरभाष का जरिया आसान हो गया है और साथ ही लोगो के लिए तो काम करना भी आसान हो गया है फिर वो काम चाहे ऑफिस का ही हो। क्योंकि आज कल हर व्यक्ति स्मार्टफोन का यूज कर रहा है और टेक्नोलॉजी ने फोन के द्वारा वर्क फ्रॉम होम आसान कर दिया है। लेकिन कई बार एंड्रॉइड फोन के साथ हमें ऐसी परेशानी आती है कि उसे ठीक कैसे किया जाए ये पता ही नहीं चलता है। अक्सर लोगों को फोन में नो सिम कार्ड एरर (No Sim Card Error) दिखता है और ऐसे में लोग घबरा जाते है कि कहीं उनका फोन हैक तो नहीं हो रहा है या फोन ख़राब हो गया है। ऐसी समस्या आने पर आप घबराइए न क्योंकि इसका समाधान आसान है तो आइए आपको बताते है कि कैसे हम इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते है।

यह भी पढ़े : तो अब Google एंड्रॉयड यूजर्स के लिए दे सकता है 60% स्पेस! देखें ये खास ख़बर  

क्यों दिखता है नो सिम कार्ड एरर?
एंड्रॉइड फोन में नो सिम कार्ड एरर (No Sim Card Error) दिखने के पीछे कई कारण होते हैं। इसका पहला कारण है कि आपका सिम कार्ड सही से फोन में नहीं लगा होता है। दूसरा कारण है कि फोन में जिस पोर्ट में सिम कार्ड डाला जाता है वह खराब हो गया है। तीसरा कारण है कि सिम कार्ड में किसी प्रकार का नुकसान होना या फिर सॉफ्टवेयर या नेटवर्क कॉन्फ़िगरेशन में समस्या होना। इन सभी कारणों से फोन में नो सिम कार्ड एरर बार-बार शो होता है।

6 Tricks मोबाइल नेटवर्क कैसे ठीक करें Mobile Network Solution in Hindi

यह भी पढ़े : Computer Purchase Tips: अगर आप खरीदने लगे है कंप्यूटर, तो जरूर इन बातों का रखें ध्यान

कैसे करें इसे ठीक?
अगर आप इस प्रॉब्लम को फिक्स करना चाहती हैं तो एक बार फोन की सिम ट्रे को निकालकर चेक कर लें। कई बार होता है कि सिम कार्ड काफी गंदा हो जाता है या फिर डैमेज हो जाता है। इस कारण से भी यह एरर बार-बार स्क्रीन पर शो होता है। तो ऐसे होने पर आपको सबसे पहले तो सिम को साफ करना चाहिए। अगर इसके बाद भी वही Error आता है तो समझ जाएं कि सिम कार्ड डैमेज भी हो सकता है। कई बार ऐसा होता है कि सिम नए फोन को सपोर्ट नहीं करती है और कुछ 5G फोन ऐसे भी हो सकते हैं जो अपग्रेडेड सिम कार्ड के बिना कनेक्ट नहीं हो सकते हैं इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना जरूरी होता है। इसके अलावा फोन का सॉफ्टवेयर या नेटवर्क कन्फिगरेशन के चलते ऐसा हो जाता है और फोन में कुछ ग्लिच के चलते भी इस तरह का एरर दिखाई देता है। इसके अलावा आपको फोन का स्टोरेज भी बीच-बीच में क्लियर करते रहना चाहिए।

Fix Call Settings Error || And Network or SIM Card Error Problem Solve -  YouTube