Schools and colleges closed in Shimla-Kulluछ हिमाचल में बारिश का कहर जारी: शिमला-कुल्लू में कल भी स्कूल-कॉलेज बंद, 6 जिलों में रेड अलर्ट

हिमाचल में बारिश का कहर जारी: शिमला-कुल्लू में कल भी स्कूल-कॉलेज बंद, 6 जिलों में रेड अलर्ट

Sultanpur Lodhi Floods: Farmer with Rs 10 Lakh Debt Loses Home Again

Rain havoc continues in Himachal: Schools and colleges closed in Shimla-Kullu

Schools and colleges closed in Shimla-Kullu  हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 16 घंटों के लिए 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर शामिल हैं। चंबा, कुल्लू और शिमला में ऑरेंज अलर्ट है।

बारिश के चलते शिमला और कुल्लू में 2 सितंबर को भी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। आज भी 11 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रहे। लैंडस्लाइड की आशंका के कारण कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर 5 सितंबर तक सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा सत्र में हिमाचल को आपदा प्रभावित राज्य घोषित किया है। चंबा में मणिमहेश यात्रा पर गए 6 और श्रद्धालुओं के शव मिले हैं। 25 अगस्त से अब तक यात्रा में कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

शिमला के जुन्गा में मकान गिरने से बाप-बेटी की मौत हो गई। जुब्बल के बढ़ाल गांव में 23 वर्षीय युवती और कोटखाई में एक बुजुर्ग महिला कलावती की मकान ढहने से जान चली गई। सिरमौर के शाईमी में पहाड़ी से चट्टानें गिरने से एक महिला की मौत हुई।

लाहौल स्पीति के शिंकुला दर्रे में सोमवार सुबह ताजा हिमपात हुआ है। कोटी से कनोह रेलवे स्टेशन के बीच जगह-जगह मलबा गिरने से रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है।