Sand mafia days are over-

Punjab: रेत कारोबार में पारदर्शिता लाकर भगवंत मान सरकार ने रेत माफिया के दिन ख़त्म किये: खनन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर

Sand mafia days are over

Sand mafia days are over

Sand mafia days are over- पंजाब के खनन और भू-विज्ञान मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहाँ कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने रेत कारोबार में पारदर्शिता लाकर रेत माफिया के दिन ख़त्म कर दिए हैं।

आज खोजा गाँव में सार्वजनिक रेत खदान का जायज़ा लेने पहुँचे खनन और भू-विज्ञान मंत्री ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार की तरफ से लोगों के साथ रेत खदानों से 5.50 रुपए में रेत मुहैया करवाने के किये वायदे को व्यवहारिक रूप देकर दिखा दिया है कि सरकार के लिए प्रशासन में पारदर्शिता और लोक हितों के साथ ईमानदारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अब न तो कोई गुंडा पर्ची लगेगी और न ही नाजायज माइनिंग होगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के लिए रेत के राजस्व से पहले आम लोगों के हित हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से रविवार को लुधियाना से शुरू की गई पंजाब के 7 जिलों में सार्वजनिक रेत खदानों को मिले भरपूर समर्थन और आम लोगों को रेत मिलने में हुई आसानी को देखते हुए, इस महीने के आखिर तक इन खदानों का घेरा 14 जिलों तक करते हुए सार्वजनिक रेत खदानों की संख्या 50 कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अगले साल तक यह संख्या 150 से और ज्यादा करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान पूछे गए सवाल कि इन सार्वजनिक रेत खदानों को चलाने के लिए ज़रूरी अथॉरिटी से ‘क्लीयरेंस’ ली गई हैं, के बारे स्पष्ट करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से इस सम्बन्धी विशेष हिदायत की गई थी, जिसके अंतर्गत माननीय उच्च अदालत और स्टेट इन्नवारिनमैंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (सीआ) से ज़रूरी मंजूरियां लेकर ही यह खदानें लोगों के लिए शुरू की गई हैं।

खोजा में रेत लेने आए लोगों और रेत की भराई करने वाली लेबर के साथ नदि के पानी में से नंगे पांव गुज़र कर बातचीत करने पहुँचे खनन मंत्री मीत हेयर ने जहाँ उनसे किसी भी तरह के फ़ाल्तू चार्ज के बारे पूछा वहीं उनका फीड बैक भी लिया। रेत लेने आए लोग और रेत भरने वाली लेबर ने इस मौके पर कहा कि पंजाब में लगभग 15 साल बाद पुराने समय की तरह खुली रेत मिलने लगी है। ट्रैक्टरों-ट्रालियों के साथ ढुलाई करने वालों ने विशेष तौर पर धन्यवाद करते हुये कहा कि रेत की भराई का काम पहले मशीनों और ढुलाई का काम बड़े कमर्शियल वाहनों तक ही सीमित रह जाने के कारण बहुत से लोगों का रोज़गार के साधन भी छिन गये थे परन्तु अब ऐसा नहीं।

खनन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि उनको इस बात की तसल्ली है कि भगवंत मान सरकार की तरफ से सार्वजनिक रेत खदानें शुरू करने का ज़मीनी स्तर पर आम लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि उनका इन साईटों का जायज़ा लेने का मंतव्य अगले दिनों में खोली जाने वाली अन्य सार्वजनिक खदानों के काम में तेज़ी लाना है। पहल उन स्थानों को दी जा रही है, जहाँ सार्वजनिक खदान को मैन रास्ते नज़दीक लगते हों, खदान तक जाने वाला रास्ता लगभग सरकारी हो, प्राईवेट रास्ते का प्रयोग होने पर कोई वसूली न हो। उन्होंने कहा कि राज्य में अन्य सार्वजनिक रेत खदानें खुलने से किसी भी जरूरतमंद को सिर की छत डालने के लिए कोई मुश्किल नहीं आयेगी और सरकार की कोशिश यह रहेगी कि जिन जिलों में रेत खदानें नहीं हैं, वह ज़िले साथ लगते ज़िले में खुली सार्वजनिक रेत खदानों से अपनी ज़रूरत मुताबिक रेत ले सकें।

इस मौके पर मौजूद डायरैक्टर खनन और भू-विज्ञान दविन्दर पाल सिंह खरबन्दा ने खनन मंत्री को बताया कि सार्वजनिक रेत खदानों में पारदर्शिता रखने के लिए और नाजायज माइनिंग की चैकिंग के लिए खरीदने वालों के मोबायल पर ‘क्यू आर कोड’ भेजा जायेगा, जिसमें रेत खदान का नाम, अदायगी, तारीख़ और रेत की पर्ची की मियाद से सम्बन्धित जानकारी स्कैन करके देखी जा सकेगी।

इस मौके पर आप के नवांशहर के सीनियर नेता ललित मोहन पाठक ने खनन मंत्री मीत हेयर का विशेष तौर पर धन्यवाद करते हुये सार्वजनिक रेत खदानों के द्वारा भगवंत मान सरकार की तरफ से आम लोगों को दी बड़ी राहत के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों को सस्ती रेत तो मिली ही है, इसके साथ-साथ सैंकड़ों घरों को भराई और ट्रैक्टर ढुलाई के द्वारा रोज़गार भी मिला है।

इस मौके पर एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा, ए डी सी (ज) राजीव वर्मा, एसडीएम नवांशहर मेजर शिवराज सिंह बल्ल, डीएसपी नवांशहर रणजीत सिंह बदेशा, खनन और भू विज्ञान विभाग के निगरान इंजीनियर (मुख्यालय) मनोज बांसल, कार्यकारी इंजीनियर हैपी कुमार, एसडीओ गुरजीत सिंह, तहसीलदार सरवेश राजन, आप के ज़िला सचिव गगन अग्निहोत्री, सरपंच परगट राम, नंबरदार भुपिन्दर सिंह और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।