अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बने सलिल बंसल

अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बने सलिल बंसल

Salil Bansal became the president of Anuvrat Committee

Salil Bansal became the president of Anuvrat Committee

चंडीगढ, 3 जुलाई: Salil Bansal became the president of Anuvrat Committee: मनीषीसंतमुनिश्रीविनयकुमारजीआलोक के सानिध्य में आज अणुव्रत भवन सैक्टर 24 सी तुलसीसभागार मे अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री सलिल बंसल को बनाया गया। श्री बंसल वर्षाे वर्ष से तेरापंथ समाज  व अणुव्रत समिति चंडीगढ से जुडे हुए है और लगातार समिति और समाज को जोडने के कार्याे मे प्रयासरत है। श्री बंसल यूनिवर्सिटी मे विद्यार्थीगण को पढाते है।

कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष मनोज जैन जी, श्री विजय शर्मा, श्री सतीश जैन, श्री रवि चोपडा, श्रीमती शांता चोपडा, श्री तेजिंद्र भारद्धाज,प्रदीप जैन, सुभाष जैन आदि ने सलिल बंसल को समिति के अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और विचारो की अभिव्यक्ति दी। वही  निवर्तमान अध्यक्ष ने वर्तमान अध्यक्ष की नियुक्ति पर प्रसन्नता जताई।