Russian Cancer Vaccine: अच्छी खबर! आ गई कैंसर की वैक्सीन; रूसी वैज्ञानिकों ने आखिर कर दिखाया कमाल

अच्छी खबर! आ गई कैंसर की वैक्सीन; रूसी वैज्ञानिकों ने आखिर कर दिखाया कमाल, दुनिया के लिए उम्मीद की नई किरण, बच सकेंगे लोग

Russia announces Cancer Vaccine is ready for use

Russia announces Cancer Vaccine is ready for use

Russian Cancer Vaccine: हर साल दुनियाभर में कैंसर से न जाने कितने लोगों की जान चली जाती है। कैंसर से मरने वाले लोगों की एक बड़ी संख्या भारत से है। लेकिन अब कैंसर से लोगों की जान बच सकती है। दरअसल, रूस से एक अच्छी खबर सामने आई है। रूस के वैज्ञानिकों ने mRNA आधारित कैंसर वैक्सीन सफलतापूर्वक तैयार कर ली है। साथ ही इस वैक्सीन को अब कैंसर के इलाज में क्लीनिकल इस्तेमाल किए जाने की घोषणा भी कर दी गई है। यानि कैंसर की वैक्सीन मरीजों के उपयोग के लिए पूरी तरह तैयार है। इस वैक्सीन को बस अब आधिकारिक मंजूरी का इंतजार है।

रूसी वैज्ञानिकों ने आखिर कर दिखाया कमाल

रूसी वैज्ञानिकों ने लंबी खोज और मेहनत के बाद उपयोग के लिए तैयार mRNA कैंसर वैक्सीन का अनावरण किया है। रूस की फेडरल मेडिकल एंड बायोलॉजिकल एजेंसी (FMBA) ने घोषणा की है कि रूसी कैंसर वैक्सीन अब क्लीनिकल ​​उपयोग के लिए तैयार है। FMBD प्रमुख वेरोनिका स्क्वोर्त्सोवा ने कहा कि mRNA-आधारित वैक्सीन ने प्री-क्लिनिकल परीक्षणों में सफलतापूर्वक सफलता प्राप्त की है, जिससे इसकी सुरक्षा और उच्च प्रभावशीलता का प्रदर्शन हुआ है।

उन्होंने कहा कि, इस वैक्सीन ने कैंसर को सिकोड़ने और उसकी वृद्धि को धीमा करने में उल्लेखनीय परिणाम दिखाए हैं, और इसे (Russian Cancer Vaccine) बार-बार उपयोग के लिए भी सुरक्षित पाया गया है। स्क्वोर्त्सोवा ने कहा कि यह वैक्सीन प्रत्येक रोगी के लिए, उसके व्यक्तिगत RNA के अनुसार, अनुकूलित की जाएगी। वैक्सीन के पहले संस्करण का उपयोग कोलोरेक्टल कैंसर के इलाज के लिए किया जाएगा।

दुनिया के लिए उम्मीद की नई किरण

फिलहाल रूस की तरफ से तैयार कैंसर की यह वैक्सीन दुनिया के लिए उम्मीद की एक नई किरण है। जिससे लोगों की जान बचाई जा सकेगी। काफी लंबे समय से रूस के वैज्ञानिक कैंसर की वैक्सीन इजाद करने को लेकर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि अब जब कैंसर की वैक्सीन तैयार कर ली गई है तो रूस में सभी मरीजों के लिए यह फ्री उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं दुनिया के अन्य देशों को भी यह वैक्सीन जल्द दी जा सकती है।

भारत में 2024 में कैंसर से 8.74 लाख लोग मरे

भारत में जानलेवा कैंसर तेजी से अपने पैर पसार रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में साल 2024 में कैंसर की वजह से 4.60 लाख पुरुषों की मौत हुई। वहीं 4.14 लाख महिलाओं को जान गंवानी पड़ी। यानि कैंसर से 8.74 लाख लोग मारे गए। ICMR (इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च) के मुताबिक, अगले कुछ ही सालों में भारत में 12% की दर से कैंसर मरीज बढ़ सकते हैं। इसमें कम उम्र के लोग भी कैंसर का तेजी से शिकार होंगे।