Rohtak Heavy Rain:बारिश के पानी से ओवरफ्लो हुआ रोहतक, प्रशासन से जारी किए आदेश, आगामी आदेशों तक सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश

बारिश के पानी से ओवरफ्लो हुआ रोहतक, प्रशासन से जारी किए आदेश, आगामी आदेशों तक सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश

rohtak

Rohtak Heavy Rain:

Rohtak Heavy Rain: रोहतक जिले के कलानौर में रुक-रुक कर जारी बरसात के चलते कस्बे के अनेकों क्षेत्रों में भारी जल भराव हो चला है । बारिश के चलते सीवर ओवरफ्लो हो गए हैं ।‌ जिसके चलते बरसाती पानी सीवर में न जा करके लोगों के घरों व गलियों में भर‌ गया है। कलानौर की अगर बात करें तो कलानौर निगाना रोड से लगता एरिया , वार्ड 11 वाला एरिया, महावीर मंदिर से लगती गली ,सोसाइटी वाली गली, पुरानी बर्फ फैक्ट्री वाली गली , आईटीआई वाली कॉलोनी , कलानौर -जिंदराण कॉलोनी के पीछे वाला एरिया, तहसील रोड एवं कलानौर के पार्क ,तलाब आदि बरसाती पानी से  लबालब भर चुके है  । जिसके चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है । आने जाने के रास्ते पानी के चलते ब्लॉक हो चुके हैं।  लोग देर रात से घरों से पानी निकालने में व्यस्त है । जिसके चलते लोगों में प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। 

वहीं रोहतक में अगले आदेश तक स्कूल बंद कर दिए गए है। विभाग ने इसको लेकर लैटर जारी किया है जिसमें लिखा है कि अब भारी बारिश के चलते रोहतक में स्कूल बंद रहेंगे

Order

बरसाती पानी की निकासी न होने के चलते जिंदराण रोड कॉलोनी के पीछे स्थित कॉलोनी वासियों ने नगर पालिका प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । लोगों का कहना है कि प्रशासन व सरकार उनकी कोई मदद नहीं कर रही है । बरसाती पानी घरों में घुसना प्रारंभ हो चुका है । पानी के चलते दीवारों में दरारें आ चुकी हैं । जबकि संबंधित विभाग है कि इस और कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं ला रहा है ।