Roadways Bus and Truck Collide in Bahraich UP

UP में बड़ा हादसा; रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर, बस का एक साइड हिस्सा पूरा तहस-नहस, कई लोगों की मौत, कई गंभीर घायल

Roadways Bus and Truck Collide in Bahraich UP

Roadways Bus and Truck Collide in Bahraich UP

Roadways Bus and Truck Collide in Bahraich UP : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है| यहां जरवल इलाके के नजदीक एक रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर (Roadways Bus and Truck Accident in Bahraich) हो गई| इस टक्कर में बस का एक साइड हिस्सा पूरा तहस-नहस हो गया| वहीं हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई| जबकि 15 लोग घायल हुए हैं| जिनमें से करीब 4 घायलों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है|

Roadways Bus and Truck Collide in Bahraich UP
Roadways Bus and Truck Collide in Bahraich UP

बतादें कि, इन घायलों को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है| जबकि अन्य घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है| इधर, हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं| सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर डीएम (DM) और एसपी (SP) ने खुद मौके पर पहुंचकर हादसे का जायजा लिया| सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुःख जताया है|

लखनऊ से आ रही बस, ट्रक ने मारी टक्कर

हादसे को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, बस जयपुर (Jaipur) से चली थी और लखनऊ (Lucknow) होते हुए बहराइच (Bahraich) की तरफ आ रही थी| लेकिन बस जैसे ही जरवल इलाके में पहुंची तो यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने रॉंग साइड आते हुए बस को जोरदार टक्कर मार दी| ट्रक सीधा बस में आ घुसा| जिसके बाद बस के का एक साइड हिस्सा पूरी तरह पिच्ची उड़ गया और 6 लोगों की मौत के साथ 15 लोग घायल हो गए| मौके पर कोहराम की स्थिति पैदा हो गई|

लोगों को निकालने के लिए बस के हिस्सों को काटना पड़ा

बताया जाता है कि, ट्रक की भीषण टक्कर के बाद बस के हिस्से आपस में चिपक चुके थे| ऐसे में बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए बस के हिस्सों को काटना भी पड़ा| फिलहाल, हादसे को लेकर स्थीनाय पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है| हादसे के मृतकों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पहचान करते हुए उनके परिजन को खबर करेगी|