महंगाई से मिल रही राहत, दिसंबर में मुद्रास्फीति घटकर 5.72 फीसद

महंगाई से मिल रही राहत, दिसंबर में मुद्रास्फीति घटकर 5.72 फीसद

CPI Inflation December 2022

CPI Inflation December 2022

CPI Inflation December 2022: खुदरा महंगाई दिसंबर, 2022 में घटकर एक साल के निचले स्तर 5.72 फीसदी पर आ गई. गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के चलते यह कमी हुई. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर, 2022 में 5.88 फीसदी और दिसंबर, 2021 में 5.66 प्रतिशत थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 4.19 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले महीने नवंबर में 4.67 प्रतिशत थी.

खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी, 2022 से लगातार रिजर्व बैंक (RBI) के संतोषजनक स्तर 6 प्रतिशत से ऊपर रहने के बाद नवंबर में घटकर 5.88 प्रतिशत और दिसंबर में 5.72 प्रतिशत रह गई.

औद्योगिक उत्पादन नवंबर में 7.1 प्रतिशत बढ़ा / industrial production grew by 7.1 percent in november

देश का औद्योगिक उत्पादन (IIP) नवंबर 2022 में 7.1 प्रतिशत बढ़ा. इससे पहले, अक्टूबर महीने में इसमें गिरावट आई थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) नवंबर, 2021 में एक प्रतिशत बढ़ा था. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण क्षेत्र में नवंबर, 2022 में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वहीं खनन उत्पादन आलोच्य महीने में 9.7 प्रतिशत तथा बिजली उत्पादन 12.7 प्रतिशत की दर से बढ़ा, जबकि एक साल पहले नवंबर महीने में यह 2.1 प्रतिशत की दर से बढ़ा था.

आंकड़ों के अनुसार, पूंजीगत सामान खंड में नवंबर महीने में 20.7 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि हुई, जबकि एक साल पहले इसी माह में इसमें 2.6 प्रतिशत की गिरावट आई थी. टिकाऊ उपभोक्ता और गैर-टिकाऊ उपभोक्ता सामान के मामले में वृद्धि दर आलोच्य महीने में क्रमश: 5.1 प्रतिशत और 8.9 प्रतिशत रही. इन दोनों क्षेत्रों में पिछले साल नवंबर महीने में गिरावट आई थी. बुनियादी ढांचा/निर्माण वस्तुओं के क्षेत्र में भी अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है.

नवंबर महीने में इनमें 12.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि 2021 के इसी महीने में यह 3.1 प्रतिशत रही थी. आंकड़ों के अनुसार, प्राथमिक वस्तुओं और मध्यवर्ती वस्तुओं का उत्पादन सुधरकर आलोच्य महीने में क्रमश: 4.7 प्रतिशत और तीन प्रतिशत रहा. चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में औद्योगिक उत्पादन में 5.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई. यह एक साल पहले इसी अवधि के 17.6 प्रतिशत से कम है.

यह पढ़ें:

Auto Expro 2023: शाहरुख खान ने लॉन्च की हुंडई की EV आयनिक-5, और वही मारुति, टाटा, और MG जैसी कंपनियों ने भी नई इलेक्ट्रिक कारें की लॉन्च, देखें तसवीरें 

अब बिना पैसे दिए देख सकेंगे OTT चैनल, Airtel दे रहा है यूजर्स को नया ऑफर 

Rupay Debit Cards और UPI के लिए सरकार का अहम ऐलान, जानिए क्या है ये प्लान