Shahrukh Khan launched Hyundai's EV Ioniq-5

Auto Expro 2023: शाहरुख खान ने लॉन्च की हुंडई की EV आयनिक-5, और वही मारुति, टाटा, और MG जैसी कंपनियों ने भी नई इलेक्ट्रिक कारें की लॉन्च, देखें तसवीरें 

Shahrukh Khan launched Hyundai EV Ioniq-5

Shahrukh Khan launched Hyundai's EV Ioniq-5

Auto Expro 2023: एशिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो दिल्ली में बुधवार को शुरू हुआ। यह शो आम लोगों के लिए 13 जनवरी से खुलेगा। पहले दिन मारुति, टाटा, हुंडई और MG जैसी कंपनियों ने नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की हैं। शो के पहले दिन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे शाहरुख खान, जो इलेक्ट्रिक SUV आयनिक-5 को लॉन्च करने पहुंचे थे। भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई मोटर्स की इस प्रीमियम कार में 72.6 KwH का बैटरी दी गई है। यह बैटरी 214BHP का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है। फुल चार्ज होने पर इस SUV में 631 किमी का रेंज ​मिलेगी। इसके साथ ही दुनियाभर की ऑटो कंपनियां अब भविष्य की गाड़ियों पर काम कर रही हैं। ये गाड़ियां इलेक्ट्रिकल व्हीकल यानी EV होंगी। पहले दिन मारुति, टाटा, हुंडई और MG जैसी कंपनियों ने नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की हैं। चले आये इनके बारे में जानते है।  

Hyundai Ioniq 5 electric crossover makes global debut, has a range of  480km- Technology News, Firstpost

टाटा की नई कार 4 SUV भी है दमदार 
टाटा ने एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस को टक्कर देने के लिए कर्व के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में आने वाले समय में लॉन्च करने की योजना बनाई है। लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि टाटा एसयूवी सेगमेंट में बहुत कुछ खास लाने वाली है और ऑनगोइंग ऑटो एक्सपो में तो इसकी झलक भी दिख गई है। आपको बतादें कि टाटा मोटर्स ने अपने दो पेट्रोल इंजन को भी ऑटो एक्सपो में शोकेस किया है, जो कि 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड है। 

Upcoming Tata Cars In India Sierra EV to Curvv EV | ऑटो बाजार होगा फुल  चार्ज! Sierra से लेकर Curvv से तक Tata ला रहा है ये नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां  | Patrika News

MG कार कंपनी ने दुनिया की पहली MPV की पेश 
MG
मोटर्स ने दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक MPV पेश की। इसे MIFA-9 (मिफा-9) नाम दिया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि 0 से 100 की रफ्तार महज 4 सेकेंड में पकड़ लेगी। मौजूदा ग्लॉस्टर SUV के साथ यह MG के लाइन अप में सबसे बड़ी कार है। कंपनी ने कहा है कि सिंगल चार्ज में यह 500 KM से ज्यादा चलेगी।

Auto Expo 2020: MG 360M MPV showcased at 15th edition of the expo | Autocar  India

मारुति ने पहली इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट EVX भी पेश की
Auto Expro 2023
के इवेंट में मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट EVX भी पेश की। इमेजिनेक्स्ट विजन के साथ लाई गई इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 550 KM चल सकेगी। कंपनी इलेक्ट्रिक SUV प्रोडक्शन के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। EVX मारुति की तरफ से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में पहली पेशकश है। कंपनी ने इस इसके प्रेजेंटेशन में मेटावर्स का इस्तेमाल किया। मारुति का दावा है कि नई SUV में परफॉर्मेंस के साथ एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।​​​​​​

resize.indiatv.in/centered/newbucket/1200_675/2023...

किया मोटर्स ने कियो KA-4 कार को किया पेश 
किया मोटर्स (KIA Motors) ने फ्यूचर मोबिलिटी कॉन्सेप्ट पर कियो KA-4 और EV-9 नाम से दो इलेक्ट्रिक कार पेश की हैं। KA-4 में लग्जरी को ध्यान में रखते हुए VIP लाउंज सिटिंग अरेंजमेंट दिया गया है। वहीं EV-9 को लॉस एंजेलिस मोटर शो में पेश की गई थी। किया ने इसी इंटरनेशल मॉडल को भारत में पेश किया है। किया इसी साल इस EV का प्रोडक्शन शुरू कर देगी।

Auto Expo 2023: Next Generation Kia Carnival Revealed - ZigWheels